रायपुर। सेवा सुगंधम सामाजिक जनकल्याण समिति ने कोरोना पीड़ितों और फ्रंटलाइन कोरोना वॉरियर्स को संक्रमण मुक्त रखने के अपने अभियान का दायरा बढ़ाते हुए मंगलवार सुबह रायपुर आयुर्वेदिक कॉलेज में अस्पताल के चिकित्सकों, स्टाफ नर्सों, वार्डबॉयस और कोरोना संक्रमित मरीजों को अंकुरित पोषक तत्वों से भरपूर खाद्य पदार्थ के पैकेट्स का वितरण किया।
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रायपुर पश्चिम विधानसभा के लोकप्रिय विधायक विकास उपाध्याय ने पौष्टिक खाद्यान्न के पैकेट्स वितरित करते हुए कहा कि भारत में फैले इस कोरोना महामारी की विभीषिका में हमारे डॉक्टर्स और उनका स्टाफ भगवान की तरह संक्रमित मरीजों को बचाने में लगे हैं।
पढ़ें- मध्यप्रदेश में नए तरीके से “रेमडेसिविर माफिया” सामन…
हमारे इस आयुर्वेदिक कॉलेज में 80 के करीब डॉक्टर्स और नर्सिंग स्टाफ के सदस्य है जो दिन रात मरीजों को जीवनदान देने, संक्रमण से मुक्त करने और उनके परिवार की खुशहाली लौटाने में लगे हुए हैं।
पढ़ें- एक और कोरोना योद्धा का निधन! पुलिस मुख्यालय में पदस..
उन्होंने सेवासुगंधम के संचालक टिकेन्द्र उपाध्याय और संस्था के सदस्य गणेश वर्मा ,आशीष उपाध्याय ,राजेंद्र पांडेय ,विनीत उपाध्याय एवं सभी सेवाभावी सदस्यों के प्रति धन्यवाद व आभार व्यक्त करते हुए कहा कि कोरोना वारियर्स और मरीजों को अंकुरित पौष्टिक आहार देकर वे महान पुण्य का काम कर रहे है और उनका उद्देश्य है कि मरीज स्वस्थ हो कर जल्द से जल्द अपनो के बीच पहुंच जाएं।
पढ़ें- CBSE रिजल्ट 2021: 10वीं का रिजल्ट अपलोड करने क…
ये अपना पुण्य कार्य इसी तरह जारी रखे उनके प्रति मेरी यही शुभकामनाएं हैं। इस अवसर पर सहयोगी राकेश दुबे ,राजेंद्र अग्रवाल , नवीन शर्मा , विजय प्रितवानी , नितेश जैन ,प्रताप भाई , का विशेष सहयोग रहा ।
ISRO New Mission SpaDeX Update : नए मिशन को तैयार…
22 hours ago