पीडीएस के तहत 8 हजार से अधिक राशन दुकानों से खाद्यान्न वितरण शुरू, एक साथ दो माह का मिलेगा राशन | Distribution of food grains from more than 8 thousand ration shops started under PDS

पीडीएस के तहत 8 हजार से अधिक राशन दुकानों से खाद्यान्न वितरण शुरू, एक साथ दो माह का मिलेगा राशन

पीडीएस के तहत 8 हजार से अधिक राशन दुकानों से खाद्यान्न वितरण शुरू, एक साथ दो माह का मिलेगा राशन

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 07:56 PM IST
,
Published Date: April 3, 2020 11:40 am IST

रायपुर। राज्य शासन द्वारा सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत राशन कार्डधारकों को अप्रैल और मई दो माह का चावल एक साथ वितरित करने का निर्णय लिया गया है। इसके तहत दो अप्रैल की स्थिति में 8 हजार 110 उचित मूल्य दुकानों से खाद्यान्न वितरण शुरू हो गया है। इस खाद्यान्न वितरण से 13 लाख 24 हजार 563 राशन कार्डधारी लाभान्वित हुए हैं।

ये भी पढ़ें:कोरोना से जंग लड़ने में सरकार लेगी धर्म गुरुओं का सहारा, वीडियो कांफ्रेंसिंग पर सीएम करेंगें चर्चा

खाद्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत राज्य में कुल 12 हजार 306 राशन दुकाने संचालित हैं। अब तक 7 हजार 011 दुकानों में दो माह का राशन और 11 हजार 407 दुकानों में एक माह का राशन भण्डारित किया जा चुका है। राज्य में राशनकार्डों की कुल संख्या 65 लाख 39 हजार 184 है। इनमें अंत्योदय राशनकार्डों की संख्या 13 लाख 95 हजार 635, प्राथमिकता राशनकार्डाें की संख्या 42 लाख 6 हजार 423, एकल निराश्रित राशनकार्डाें की संख्या 38 हजार 302, अन्नपूर्णा राशनकार्डाें की संख्या 6 हजार 163, निःशक्तजन राशनकार्डाें की संख्या 9 हजार 823 और सामान्य (एपीएल) राशनकार्डों की संख्या 8 लाख 82 हजार 838 है।

ये भी पढ़ें: पीएम मोदी की अपील पर अधीर रंजन चौधरी बोले- न दिया जलाउंगा, न लाइट ब…

राज्य शासन के निर्देशानुसार राशन दुकानों से राशन सामग्री वितरण के दौरान उचित मूल्य के दुकानदारों द्वारा हितग्राहियों से बायोमेट्रिक्स प्रमाणीकरण नही कराया जाएगा। राशन सामग्री का वितरण आधार प्रमाणीकरण के माध्यम से न करते हुए टेबलेट में हितग्राहियों का फोटो लेकर अथवा वन टाईम पासवर्ड के माध्यम से किया जाएगा।

ये भी पढ़ें: पूर्व सीएम रमन सिंह बोले- लॉक डाउन के दौरान शराब दुकान खोलने से महि…

 
Flowers