दुर्ग संभाग के आयुक्त दिलीप वासनीकर 33 साल तक प्रदेश में सेवा देने के बाद हुए रिटायर, राज​नीति में जाने की अटकलें तेज | Dileep division commissioner Dilip Wasnikar retired after serving in the state for 33 years

दुर्ग संभाग के आयुक्त दिलीप वासनीकर 33 साल तक प्रदेश में सेवा देने के बाद हुए रिटायर, राज​नीति में जाने की अटकलें तेज

दुर्ग संभाग के आयुक्त दिलीप वासनीकर 33 साल तक प्रदेश में सेवा देने के बाद हुए रिटायर, राज​नीति में जाने की अटकलें तेज

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:41 PM IST
,
Published Date: January 31, 2020 6:29 pm IST

दुर्ग। दुर्ग संभाग के संभाग आयुक्त दिलीप वासनीकर आज सेवानिवृत हो गए। 33 साल प्रदेश में अपनी सेवाएं देने के बाद दुर्ग में संभायुक्त रहते हुए वे रिटायर्ड हुए। विभिन्न पदों में प्रदेश के कई जिलों में रहकर जिम्दारियों का निर्वहन बखूबी किया। रिटायर्ड होने के बाद से ही उनके राजनीति में जाने की अटकलें बढ़ने लग गई है।

ये भी पढ़ें:बस्तर में लोकतंत्र की बड़ी जीत, एक दर्जन नक्सलियों ने अधिकारियों के सामने डाले हथियार, मुख्यधार म…

जैसा कि वे अपने कार्यकाल के दौरान भी सामाजिक गतिविधियों में बढ़चढ़कर हिस्सा लेते रहे हैं, ऐसे में उनका किसी राजनीतिक दल में जाने की संभावनाएं नजर आ रही है। हालांकि उन्होंने फिलहाल किसी राजनीतिक दल को जॉइन करने की बात को इनकार करते हुए भविष्य की बातों को उजागर ना करने की बात कही। वहीं उन्होंने ये बात जरूर कही की वे कोंडागाँव में रहकर समाज के लिए लगातार कार्य करेंगे।

ये भी पढ़ें: पुलिस महकमे में बंपर तबादले, 20 ASP सहित 151 DSP का ट्रांसफर ऑर्डर …

अपने प्रशासनिक अनुभव से वे युवाओं को दिशा देने का कार्य करेंगे। वासनीकर ने कांग्रेस जॉइन करने वाली अटकलों पर जवाब देते हुए कहा कि वे राज्य सरकार की मुख्य योजना नरवा गरवा घुरवा बारी को अपने क्षेत्र में बढ़ावा देने का कार्य अपने माध्यम से भी करेंगे। तो उन्होंने पूर्व सरकार और वर्तमान सरकार से अपने अच्छे तालमेल होने की बात कही।

ये भी पढ़ें: संविदा कर्मियों ने रिटायर आईएएस अफसर पर लगाया शोषण का आरोप, श्रममंत…

हालांकि सीधे तौर पर तो वासनीकर ने राजनीतिक दल जॉइन नही करने की बात कही, लेकिन अपने पिता के तस्वीर की तरफ इशारा करते हुए कहा कि उनके पिता जिंदगी भर कांग्रेस में रहे थे। इससे ये सम्भवना है कि आने वाले दिनों में वासनीकर राजनीतिक जीवन में आने पर कांग्रेस से ही हाथ मिलाएंगे।

ये भी पढ़ें: चुनावी दौरे से लौटते वक्त कलेक्टर, SP ने बाजार से खरीदी देसी सब्जिय…

 
Flowers