धमतरी सुसाइड केस, पत्नी की मृत्यु के बाद से विचलित रहता था युवक | Dhamtari suicide case, corona's symptoms were not in the deceased, regular health checkup

धमतरी सुसाइड केस, पत्नी की मृत्यु के बाद से विचलित रहता था युवक

धमतरी सुसाइड केस, पत्नी की मृत्यु के बाद से विचलित रहता था युवक

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:29 PM IST, Published Date : March 30, 2020/12:02 pm IST

रायपुर।  धमतरी जिले के वनांचल सिहावा क्षेत्र के ग्राम टांगापानी के 35 वर्षीय गनपत मरकाम ने आज सुबह बजरंग तालाब के किनारे पेड़ पर गमछा से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। उनके पिता सगराम मरकाम ने थाने में जाकर इसकी सूचना दी।

पढ़ें- राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल की पहल, हीरो मोटोकार्प लिमिटेड ने कोरबा पुलिस को उपलब्ध कराई 25 बाइक…

उन्होंने यह भी बताया कि मृतक तमिलनाडु में बोरगाड़ी में काम पर गया हुआ था और हाल ही में 20 मार्च को वापस लौटा। चूंकि दूसरे राज्य से लौटा था इसलिए उसे स्वास्थ्य विभाग के अमले ने 22 मार्च को स्वास्थ्य जांच कर घर में रहने की सलाह दी थी। उसका नियमित जांच सुबह 8 बजे के आस पास 29 मार्च तक किया गया और उसे सर्दी, खांसी, बुखार के कोई लक्षण नहीं थे।

पढ़ें- नगरीय क्षेत्रों में लाॅकडाउन का कड़ाई से हो पालन, सीएम बघेल ने सभी म…

पिता ने बताया कि मृतक की पत्नी का एक वर्ष पहले देहांत हो चुका है और उनका पुत्र साथ नहीं रहता। मृतक के भाई संपत ने बताया कि 30 मार्च की सुबह 7 बजे वह बजरंग तालाब के पास पेड़ पर गमछा से फांसी बनाकर आत्महत्या कर लिया।

पढ़ें- डीएसपी की अनोखी अपील, रिहायशी इलाकों में गाना गाकर लोगों को कर रहे .

पंचनामा में ग्रामीणों ने बताया है कि पत्नी की मृत्यु के बाद से वह काफी गुमसुम रहता था और शराब का सेवन भी करता था। 20 मार्च से शराबबंदी के बाद से और अधिक विचलित रहने लगा था। उसका घर पर किसी से लड़ाई झगड़ा नहीं हुआ था, वह गुमसुम ही रहता था।