रायपुर, छत्तीसगढ़। पुलिस मुख्यालय में डीजीपी अशोक जुनेजा ने पदोन्नत IPS अफसरों को स्टार लगाया।
पढ़ें- राजधानी के सेंट्रल पार्क में हादसा, रेलिंग में फैली करंट की चपेट में आई 12 साल की लड़की की मौत
रायपुर एसपी प्रशांत कुमार, पारुप और दीपक एसपी से एसएसपी बने हैं।
ओपी पाल और सुशील द्विवेदी IG बनाए गए हैं। अधिकारियों को स्टार लगाकर DGP ने शुभकामनाएं दी है। पुलिस मुख्यालय में आयोजित हुआ समारोह
पढ़ें- ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधू लड़ेंगी ये चुनाव..