डीएफओ ने फोन पर ड्राइवर से की गाली गलौच, ऑडियो वायरल.. देखिए | DFO aboard the driver on the phone, audio Viral

डीएफओ ने फोन पर ड्राइवर से की गाली गलौच, ऑडियो वायरल.. देखिए

डीएफओ ने फोन पर ड्राइवर से की गाली गलौच, ऑडियो वायरल.. देखिए

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:02 PM IST
,
Published Date: June 8, 2019 6:19 am IST

कोरिया। डीएफओ पर अपने ही ड्राइवर से गाली गलौच करने का आरोप लगा है। ड्राइवर के मुताबिक डीएफओ ने मामूली सी बात पर उनसे गंदी गालियां दी। ड्राइवर ने बताया कि वह डीएफओ को बोल कर आया था कि वो नाश्ता करने जा रहा है।

सुनिए-

<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/7GA7ckO3skw” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>

पढ़ें- शिक्षाकर्मियों को हाईकोर्ट ने दी बड़ी राहत, बर्खास्…

थोड़ी देर बाद डीएफओ का फोन आया वो फोन पर ही ड्राइवर पर बरस पड़े ऐसा ड्राइवर का कहना है। इस घटना के बाद से ड्राइवर ने कई डीएफओ के पास जाने की कोशिश की लेकिन डीएफओ मनीष कश्यप ने उन्हें मिलने से मना कर दिया।

पढ़ें- जंगल में भीषण जलसंकट, लू के चपेट में आने से एक दर्जन बंदरों की मौत, वनविभाग जुटा लीपापोती में

ऑडियो में इतनी गंदी गालियां हैं कि बिना एडिट के हम आपको सुना नहीं सकते हैं। डीएफओ के इस व्यवहार के चलते ड्राइवर ने काम छोड़ दिया है। दोनों के बीच की बातचीत और गाली गलौच का ऑडियो अब सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। IBC24 इस ऑडियो की पुष्टि नहीं करता लेकिन ये सोशल मीडिया में लगातार वायरल हो रहा है।

कमलनाथ ने कहा, बिजली कटौती पर वो खुद नजर रखेंगे..देखिए

 

 

 
Flowers