डेंगू- स्कूलों को अलर्ट रहने की सलाह,छात्रों को स्कूल ड्रेस की बजाय पहनाएं पूरा शरीर ढंकने वाले कपड़े | Dengue Alert :

डेंगू- स्कूलों को अलर्ट रहने की सलाह,छात्रों को स्कूल ड्रेस की बजाय पहनाएं पूरा शरीर ढंकने वाले कपड़े

डेंगू- स्कूलों को अलर्ट रहने की सलाह,छात्रों को स्कूल ड्रेस की बजाय पहनाएं पूरा शरीर ढंकने वाले कपड़े

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 07:53 PM IST
,
Published Date: August 20, 2018 2:34 am IST

रायपुर। लगातार पैर पसार रहे डेंगू फीवर को देखते हुए छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में प्रशासन ने एक आदेश जारी किया है लोक शिक्षण संचालनालय ने सभी स्कूलों को अलर्ट रहने की सलाह दी है ये अलर्ट रहने की सलाह डेंगू की रोकथाम के लिए दिए गए है। इस सलाह के तहत अब स्कूली बच्चों को गणवेश(स्कूल ड्रेस) ना पहनाकर पूरा तन ढंकने वाले कपड़े पहनाने को कहा गया है

बता दें कि इन दिनों छत्तीसगढ़ के अनेक शहरों में डेंगू ने अपने पांव पसार रखे हैं पिछले दिनों भिलाई, दुर्ग व राजनांदगांव जिले मे डेंगू के कहर से अनेक लोगों ने अपनी जान गंवाई है अब तक डेंगू से 17 लोगों की मौत हो चुकी है इसके अलावा प्रदेश के और कई हिस्सों मे भी डेंगू तेजी से फैल रहा है इस घातक बीमारी से विद्यार्थियों को बचाने के लिए लोक शिक्षण संचालनालय ने अलर्ट जारी किया है

यह भी पढ़ें : लैटरल एंट्री के तहत ज्वाइंट सेक्रेटरी बनने निजी क्षेत्रों के 6 हजार से ज्यादा लोगों ने किए आवेदन

इसके तहत जिला शिक्षा अधिकारियों को स्कूल में पालन करने के लिए कुछ निर्देश जारी दिए हैं शासन से आए आदेश के अनुसार स्कूलों मे नियमित साफ-सफाई के अलावा पानी जमा होने वाली जगह में ब्लीचिंग पाउडर व डीडीटी का छिड़काव करने की बात कही गई हैइसके अलावा बच्चों को मध्याह्न भोजन के दौरान पानी उबालकर पिलाने के निर्देश दिए गए हैंवहीं शाला परिसर मे टैंक, अंडरग्राउंड वाटर स्टोरेज, कूलर पानी के कंटेनर या आस-पास बनी नालियों की नियमित सफाई रखनी है इसके अलावा शाला परिसर में किसी भी प्रकार से पानी जमा नहीं होने देना है, जिससे वहां मच्छर पनपने ना पाए

मिले निर्देश के अनुसार शाला परिसर की ऐसी जगह जहां मच्छर पनपने का खतरा दिखाई देता हो वहां मिट्टी का तेल, ब्लीचिंग पाउडर आदि वस्तुएं कीटनाशक स्वास्थ्य विभाग के केंद्रों से प्राप्त कर छिड़काव करना हैहीं जहां संभव हो सके स्कूल मे मॉस्किटो क्वायल, स्प्रे या लिक्विड मशीन का उपयोग कर बच्चों को मच्छर से पूरी तरह बचाने के उपाय करने हैंस्कूल परिसर के अलावा शौचालय में भी गंदगी ना फैलने देकर नियमित साफ-सफाई रखने के निर्देश दिए गए हैं स्वास्थ्य मिशन द्वारा स्वास्थ्य विभाग की स्थानीय इकाईयो से भी डेंगू रोधी पोस्टर पंपलेट प्राप्त कर स्कूलों में उसका व्यापक प्रचार प्रसार करने के निर्देश दिए हैं

वेब डेस्क, IBC24