सीएम कमलनाथ और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आज जाएंगे पूर्व CM के गांव, शिवराज सिंह के पिता को देंगे श्रद्धांजलि | cm kamalnath and Defense Minister Rajnath Singh will pay tribute to father of former CM, Shivraj Singh

सीएम कमलनाथ और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आज जाएंगे पूर्व CM के गांव, शिवराज सिंह के पिता को देंगे श्रद्धांजलि

सीएम कमलनाथ और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आज जाएंगे पूर्व CM के गांव, शिवराज सिंह के पिता को देंगे श्रद्धांजलि

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:21 PM IST
,
Published Date: June 7, 2019 2:58 am IST

सीहोर। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह 7 जून को एक दिवसीय मध्यप्रदेश के दौरे के दौरान प्रदेश की राजधानी भोपाल पहुंचेंगे। इस दौरान पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान के गृहग्राम जैत पहुंचकर उनके दिवंगत पिता स्व प्रेम सिंह चौहान को श्रद्धांजलि देंगे।

ये भी पढ़ें: धोनी को ग्लव्स से हटाना होगा ये निशान, ICC ने जारी किया फरमान

इसके साथ ही सूबे के मुखिया कमलनाथ समेत कई केंद्रीय मंत्री और तमाम दिग्गज नेता श्रद्धांजलि देने पहुंचेंगे। वहीं बीजेपी के कई नेताओं ने ट्वीट कर दुख जताया है। सांसद रीति पाठक ने ट्वीट कर शिवराज के पिता के निधन पर शोक जताया है।

ये भी पढ़ें: सीएम भूपेश बघेल आज धमतरी दौरे पर, कई कार्यक्रमों में होंगे शामिल

गौरतलब है कि मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के पिता प्रेम सिंह चौहान का 25 मई को निधन हो गया था। वे कई दिनों से बीमार चल रहे थे, जिसके बाद उन्हें मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया था। वह 85 साल के थे।

 
Flowers