रायपुर, छत्तीसगढ़। शासन द्वारा कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए लाक डाउन के दौरान प्रदेश में खाद्य सामग्रियों की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए ग्राम पंचायतों में दो क्विंटल रखने का निर्णय लिया गया है ।
पढ़ें- आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति और परिवहन सेवाओं के लिए राज्य नोडल अधिकारी नियुक्त
ग्राम पंचायतों में दो क्विंटल चावल रखने के लिए राज्य के जिलों से प्रस्ताव मिलने पर खाद्य विभाग द्वारा चावल का आबंटन जारी किया जाएगा । नागरिक आपूर्ति निगम द्वारा चावल का भण्डारण उचिम मूल्य के दुकानों में किया जाएगा तथा ग्राम पंचायतों द्वारा उचित मूल्य के दुकानों से चावल का उठाव कर पंचायत में रखा जाएगा ।
पढ़ें- कोरोना वायरस से संक्रमण की रोकथाम एवं नियंत्रण के लिए स्वच्छता कमां…
पंचायतों द्वारा इस आबंटित चावल का भुगतान पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा निर्देशित मद से किया जाएगा । पंचायतों में चावल रखने के संबंध में आज मंत्रालय से खाद्य विभाग द्वारा आदेश जारी किया गया है ।
Follow us on your favorite platform: