भूस्खलन से प्रभावित 20 परिवारों को SECL की साइट में मकान देने का निर्णय, विधायक विनय जायसवाल ने कहा जल्द दिलाया जाएगा पट्टा और मुआवजा | Decision to give houses in SECL site to 20 families affected by landslide, MLA said lease and compensation will be provided

भूस्खलन से प्रभावित 20 परिवारों को SECL की साइट में मकान देने का निर्णय, विधायक विनय जायसवाल ने कहा जल्द दिलाया जाएगा पट्टा और मुआवजा

भूस्खलन से प्रभावित 20 परिवारों को SECL की साइट में मकान देने का निर्णय, विधायक विनय जायसवाल ने कहा जल्द दिलाया जाएगा पट्टा और मुआवजा

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:46 PM IST, Published Date : February 14, 2021/12:48 pm IST

कोरिया। चिरमिरी नगर निगम के हल्दीबाड़ी इलाके में 14 दिन पहले भूस्खलन की घटना हुई थी। इस घटना से इस इलाके में रह रहे 20 परिवारों के मकानों में दरारें आ गईं थी जिन्हें उसी इलाके के एक निजी स्कूल में विस्थापित किया गया था। इन परिवारों को एसईसीएल और नगर निगम द्वारा भोजन पानी की सुविधा दी जा रही थी पर मकान जमीन और मुआवजे को लेकर कोई निर्णय नहीं हो पा रहा था। ऐसे में रविवार को कलेक्टर सभाकक्ष में कलेक्टर एस एन राठौर विधायक विनय जायसवाल मेयर कंचन जायसवाल, जीएम घनश्याम सिंह की मौजूदगी में प्रभावित परिवारों के साथ चर्चा की गई।

ये भी पढ़ें: राजिम का पुन्नी मेला ही नहीं ‘मामा-भांजा’ मंदिर भी है विश्व प्रसिद्ध, जानिए क्या है मंदिर की मान्…

सभी मुद्दों पर हुई चर्चा के बाद यह निर्णय लिया गया कि प्रभावित परिवारों को एसईसीएल की सरफेस साइट में मकान दिया जाएगा, जिसके पट्टे के लिए कलेक्टर के माध्यम से शासन को प्रस्ताव भेजा जाएगा। यह भी निर्णय हुआ कि प्रभावित परिवारों के मकान के हुए नुकसान को लेकर मुआवजा देने शासन स्तर पर पहल की जाएगी।

ये भी पढ़ें: डी पुरंदेश्वरी ने भाजपा नेताओं को चेताया, विवाद खत्म कर अलग-थलग चलन…

बैठक में प्रभावित परिवार के स्कूल में रहने तक भोजन की व्यवस्था एसईसीएल द्वारा किये जाने पर भी सहमति बनी। प्रभावित परिवार इस निर्णय से सहमत हुए। मनेन्द्रगढ़ विधायक विनय जायसवाल ने प्रभावित परिवारों को राहत देने पट्टा और मुआवजा जल्द दिलवाने की बात कही है।

ये भी पढ़ें: हंगामेदार रहेगा बजट सत्र, सत्ता पक्ष को घेरने भाजपा की पूरी तैयारी,…