पत्नी और बेटियों पर किया जानलेवा हमला, मासूम की मौत | Datia Family Attack

पत्नी और बेटियों पर किया जानलेवा हमला, मासूम की मौत

पत्नी और बेटियों पर किया जानलेवा हमला, मासूम की मौत

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:31 PM IST
,
Published Date: July 6, 2018 9:20 am IST

दतिया। जिले के इंदरगढ़ में एक पति ने अपनी पत्नी और बेटियों पर जानलेवा हमला कर दिया है।  इस हमले में 6 महीने की मासूम बच्ची की मौत हो गयी है। वहीं एक 4 साल की बच्ची और उसकी पत्नी जिंदगीं और मौत के बीच झूल रही है। फिलहाल आऱोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। वहीं पुलिस के मुताबिक इस घटना को आरोपी ने नशे की हालत में अंजाम दिया है।बताया जा रहा है कि  दतिया जिले के इंदरगढ़ कामद रोड में रहने वाले मोनू ओझा का अपनी पत्नी ज्योति ओझा से विवाद हो गया। आनन-फानन में आरोपी मोनू ने अपनी  पत्नी के सिर में कट्टे से गोली मार दी। वहीं अपनी दो मासूम बच्चियों पर चाकूओं से हमला कर दिया। जिसमें एक छह महीने की बच्ची निमकी की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गयी। वहीं दूसरी 4 साल की बच्ची गंभीर रूपए से घायल हो गयी। जिसका इलाज ग्वालियर में चल रहा है। 

 ये भी पढ़ें –मप्र में मानसून सक्रिय, बीना नदी उफान पर, भारी बारिश की चेतावनी

आरोपी के पिता के मुताबिक सुबह घर पर ही बैठा था। तभी तीन धमाकों की आवाज आई। पहले तो हम लोगों ने समझा कि कहीं बम-फटाके फोड़े गये हैं। लेकिन जब मकान के ऊपर बने कमरे से चीख पुकार की आवाजें आईं तो सभी भागकर ऊपर पहुंचे। लेकिन मौनू ने गैलरी का दरबाजा बंद कर लिया था। इसलिये पड़ोसी की छत के रास्ते से ऊपर कमरे में दाखिल हुये। जहां ज्योति और दोनों बच्चियां लहूलुहान पड़ी थीं। इंदरगढ़ में हुई इस घटना के बाद सनसनी फैल गयी है। पुलिस के अलाधिकारी भी मौके पर पहुंच गए। आनन-फानन में आरोपी युवक मोनू ओझा को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के मुताबिक आरोपी पति नशे का आदि है। साथ ही सुबह पत्नी से विवाद हुआ है, फिर उसे वारदात को अंजाम दिया है। जिसे  बस स्टैंड से गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी के बयान के अनुसार वह मानसिक रूप से परेशान था और वह अपने परिवार को खत्म कर बस द्वारा दतिया में ट्रेन से कटकर खुदकुशी करने जा रहा था। तभी पुलिस ने बस स्टैण्ड पर गिरफ्तार कर लिया।

 ये भी पढ़ें –साहित्यकार और नर्मदा परिक्रमा करने वाले अमृतलाल बेगड़ का निधन

इस सनसनी खेज वारदत को सुलझाने में लगी दतिया पुलिस को ये भी पता चला है कि आऱोपी युवक मोनू ओझा के दो महीने पूर्व कामद रोड पर सड़क दुर्घटना में अपने दो भाईयों की मौत होने से सदमें में था। साथ ही स्मैक का भी नशा करता था। आज उसने पहले अपनी पत्नी व बच्चों को गोली मारी। इसके बाद वह खुद को भी गोली मारने वाला था। लेकिन इससे पहले ही उसके परिवार के लोग पहुंच गए और खिड़की तोड़कर अंदर घुसे। इसके बाद आरोपी भाग खड़ा हुआ।

 

 वेब डेस्क IBC24