MBBS और BDS में प्रवेश परीक्षा की तिथि बढ़ाई गई.. अब इस तारीख तक कर सकेंगे एप्लाई | Date of entrance exam extended in MBBS and BDS .. Now apply till this date

MBBS और BDS में प्रवेश परीक्षा की तिथि बढ़ाई गई.. अब इस तारीख तक कर सकेंगे एप्लाई

MBBS और BDS में प्रवेश परीक्षा की तिथि बढ़ाई गई.. अब इस तारीख तक कर सकेंगे एप्लाई

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 07:49 PM IST
,
Published Date: November 11, 2020 9:32 am IST

रायपुर, छत्तीसगढ़। MBBS और BDS प्रवेश परीक्षा की आवेदन तिथि आगे बढ़ाई गई है। अब छात्र 15 नवंबर दोपहर 12 बजे तक आवेदन कर सकेंगे। पहले 12 नवंबर आवेदिन के आखिरी तारीख घोषित की गई थी।

पढ़ें- राजधानी रायपुर में खुलेंगे सिनेमाघर और मल्टीप्लेक्स, जिला प्रशासन ने जारी किया आदेश

बता दें राज्य के सभी 6 सरकारी मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस की सभी सीटों पर दाखिले होंगे। रायपुर, बिलासपुर, जगदलपुर, राजनांदगांव, रायगढ़ और अंबिकापुर मेडिकल कॉलेजों की एक भी सीट पर कटौती नहीं की गई है। वहीं शंकराचार्य इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस और रिम्स रायपुर को भी मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया (MCI) ने प्रवेश की अनुमति दे दी है। 

पढ़ें- सीएम भूपेश ने 23 नई तहसीलों का किया शुभारंभ, बोले- राजस्व के कामकाज…

राज्य में एमबीबीएस की कुल 1,120 सीटें हैं। इनमें से 970 पर सत्र 2020-21 में दाखिले होंगे। नीट के परिणाम जारी होने के बाद राज्य नोडल एजेंसी चिकित्सा शिक्षा संचालनालय ने काउंसिलिंग की तैयारियां शुरू कर दी है।

पढ़ें- दीवाली की खरीददारी में कोरोना का खौफ भूल गए लोग, गाइडलाइन का नहीं ह…

पूर्व के शेड्यूल के आधार पर काउंसिलिंग नहीं हो सकती है, नया शेड्यूल दिल्ली से जारी होगा। ऑल इंडिया कोटा की फस्र्ट राउंड काउंसिलिंग के बाद राज्य या पहले भी राज्य कोटा सीट पर फस्र्ट राउंड करवाया जा सकता है। मगर, सेकंड राउंड ऑल इंडिया के सेकंड राउंड के बाद ही होगा। क्योंकि सीटें रिवर्ट होकर आती हैं।

 

Follow Us

Follow us on your favorite platform:

 
Flowers