Cyber ​​Crime In Raipur: Raipur Police became victim of cyber...

Cyber Crime In Raipur : रायपुर पुलिस हुई साइबर क्राइम का शिकार, हैकर ने पुलिस का इंस्टाग्राम आईडी किया हैक, किया यह पोस्ट

रायपुर पुलिस हुई साइबर क्राइम का शिकार...Cyber ​​Crime In Raipur: Raipur Police became victim of cyber crime, hacker hacked the...

Edited By :  
Modified Date: January 16, 2025 / 07:55 AM IST
,
Published Date: January 16, 2025 7:55 am IST

रायपुर: Cyber Crime In Raipur छत्तीसगढ़ में साइबर क्राइम लगातार बढ़ता जा रहा है। देश और विदेश के साइबर ठगों की निगाह छत्तीसगढ़ में है। और प्रदेश में साइबर जाल बिछाकर लोगों को ठगी के शिकार बना रहे हैं। पुलिस लगातार एक के बाद एक शातिर ठगों पर कार्रवाई कर रही है। वहीं राजधानी रायपुर पुलिस अब तक कई शातिर ठगों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। पर राजधानी रायपुर पुलिस ही अब साइबर क्राइम का शिकार हुआ है। दअरसल रायपुर पुलिस की इंस्टाग्राम आईडी को साइबर ठगों ने हैक कर लिया। इसके बाद देखते ही देखते हड़कंप मच गई। इस बात रातों रात राजधानी रायपुर में फैल गई। हैकर ने रायपुर पुलिस की इंस्टाग्राम आईडी में पोस्ट भी किया इस पोस्ट में हैकर ने ऑनलाइन गेमिंग का विज्ञापन पोस्ट किया। हैकर ने एलन मस्क के नाम से यह पोस्ट किया।

Read More: Kawasi Lakhma Arrested: लखमा की गिरफ्तारी से दिल्ली कांग्रेस में हलचल.. प्रभारी सचिन पायलट ने की बैज, डॉ महंत और भूपेश-सिंहदेव के साथ बैठक..

 
Flowers