बिजनौर, 14 सितंबर (भाषा) उत्तर प्रदेश के बिजनौर में पुलिस ने अवैध हथियार फैक्टरी पर छापा मारकर अवैध शस्ञों के साथ एक बदमाश को गिरफ्तार किया है, जबकि उसका साथी फरार हो गया।
पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह ने बताया कि सोमवार को पुलिस ने बिजनौर कोतवाली के दारानगर की नहर पटरी जंगल में अवैध हथियारों की फैक्टरी पर छापा मारकर कई तमंचों तथा शस्ञ बनाने के उपकरण के साथ शाकिर को गिरफ्तार किया, लेकिन इसका साथी गालिब फरार हो गया।
पुलिस के अनुसार दोनों बदमाशों के खिलाफ कई मामले दर्ज हैं। ये लोग तमंचा बनाकर उसे 5 हजार रुपए में बेचते थे। अब पुलिस अवैध हथियारों के खरीदारों को तलाश रही है।
भाषा सं दिलीप
दिलीप
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)