रायपुर। टिकरापारा पुलिस ने एक युवक की शिकायत पर अज्ञात ठग के खिलाफ धोखाधड़ी का अपराध दर्ज किया है। युवक ने शिकायत दर्ज कराई है कि उसने ओएलएक्स में बाइक बेचने विज्ञापन जारी किया था, उसी आधार पर एक युवक,ने मोबाइल से संपर्क कर बाइक खरीदने की इच्छा व्यक्त करते हुए टेस्ट ड्राइव करने के बहाने बाइक लेकर फरार हो गया। मोबाइल नंबर के आधार पर पुलिस अब आरोपी युवक की पतासाजी में जुट गई है।
ये भी पढ़ें –नौकरी दिलाने का झांसा देने वाली शातिर महिला ठग गिरफ्तार, बेरोजगारों को लगा चुकी है लाखों का चूना
पुलिस के मुताबिक कोण्डागांव निवासी कुणाल मेश्राम टिकरापारा, लक्ष्मीनगर इलाके में रहता है। उसके दोस्त किशन बड़ईक ने उसे बाइक बेचने के लिए दिया था। बाइक का रजिस्ट्रेशन दोस्त के पिता सोहन के नाम से है। किशन देहरादून पढ़ाई करने गया है।इसी आधार पर कुनाल ने बाइक बेचने ओएलएक्स पर विज्ञापन दिया। इस विज्ञापन के बाद रविवार की रात एक नंबर से कुणाल को फोन आया। फोन करने वाले ने अपना नाम अभिषेक बताया था फोन कर उसने रविवार को पचपेढ़ी नाका से अभनपुर जाने वाले मार्ग पर बाइक का ट्रायल लेने का झांसा दिया और बाइक ले उड़ा। जब काफी देर तक युवक बाइक लेकर नहीं लौटा तब कुनाल ने युवक के नंबर पर काल किया लेकिन वह भी बंद था. इसके बाद कुनाल ने मामले की शिकायत पुलिस से की है।
वेब डेस्क IBC24