Governor Anusuiya Uikey meeting Gujarat Legislative | Courtesy meeting

राज्यपाल अनुसुइया उइके से गुजरात विधानसभा के प्रतिनिधिमंडल ने की सौजन्य भेंट, गुजरात आने का दिया निमंत्रण

Courtesy meeting of Gujarat Legislative Assembly delegation with Governor Anusuiya Uikey Invitation given to come to Gujarat राज्यपाल अनुसुइया उइके से गुजरात विधानसभा के प्रतिनिधिमण्डल ने की सौजन्य भेंट, गुजरात आने का दिया निमंत्रण

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:01 PM IST
,
Published Date: August 27, 2021 10:32 pm IST

रायपुर, 27 अगस्त 2021। राज्यपाल अनुसुइया उइके से आज यहां राजभवन में ‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत कार्यक्रम’ के अंतर्गत गुजरात विधानसभा के अध्यक्ष श्री राजेन्द्र त्रिवेदी के नेतृत्व में विधानसभा के प्रतिनिधिमण्डल ने मुलाकात की। राज्यपाल ने छत्तीसगढ़ आगमन पर उनका स्वागत करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ के लोग बड़े सहज और सरल हैं। यहां की बोली में इतनी मिठास है, जो जल्द ही सभी लागों को आत्मसात कर लेती है। यह आदिवासी बहुल राज्य है, जिनकी परंपराएं अनूठी है। उनके द्वारा बनाई गई कलाकृतियां पूरे विश्व में प्रसिद्ध है। छत्तीसगढ़ के प्राकृतिक सौंदर्य अद्भुत है। यहां पर विश्व प्रसिद्ध चित्रकोट जलप्रपात तथा अन्य पर्यटन स्थल है। राज्यपाल ने गुजरात विधानसभा के प्रतिनिधिमण्डल से यहां के पर्यटन स्थलों का भ्रमण करने का भी आग्रह किया। विधानसभा अध्यक्ष श्री त्रिवेदी ने राज्यपाल को गुजरात आने का निमंत्रण दिया।

Read More News: ये स्टार्टअप बदल देगा आपकी दुनिया, बिना गारंटी मिलेगा 10 लाख तक का लोन, देखें पूरी डिटेल(Opens in a new browser tab)

राज्यपाल ने सभी सदस्यों का शाल एवं श्रीफल देकर स्वागत किया। गुजरात विधानसभा के अध्यक्ष  त्रिवेदी ने राज्यपाल उइके को शाल, प्रतीक चिन्ह स्टेच्यू ऑफ यूनिटी और पुस्तकें देकर सम्मानित किया। प्रतिनिधिमण्डल में गुजरात विधानसभा के विधायकगण ब्रिजेश मेरजा, जिग्नेश कुमार सेवक, अश्विनभाई कोटवाल, जेनिबेन ठाकुर, डॉ. आशाबेन पटेल, निमिशाबेन सुथार, बाबुभाई पटेल, आनंदभाई चौधरी, राकेशभाई शाह, जगदीश विश्वकर्मा, सचिव डी.एम. पटेल, एन.एल. वानकर, प्रवीण प्रजापति, मनन दवे शामिल थे। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ विधानसभा के प्रमुख सचिव चन्द्रशेखर गंगराड़े, राज्यपाल के विधि सलाहकार आर.के. अग्रवाल एवं उपसचिव दीपक अग्रवाल भी उपस्थित थे।

Read More News: बिजली कंपनी को फायदे में लाओ, नहीं तो निजीकरण हो जाए तो फिर कुछ मत कहना, बिजलीकर्मियों को उर्जा मंत्री की दो टूक

 
Flowers