Counting started Birgaon Municipal Corporation : बिरगांव। छत्तीसगढ़ के 15 नगरीय निकायों के 1 हजार 345 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला आज हो जाएगा। सुबह 9 बजे से सभी नगरीय निकायों में काउंटिंग शुरू हो चुकी है।
हमारे 𝕎𝕙𝕒𝕥‘𝕤 𝕒𝕡𝕡 Group’s में शामिल होने के लिए यहां Click करें.
बीरगांव नगर निगम के स्ट्रॉन्ग रूम से मतपेटियां निकाली गई है। मत पेटी निकालने की वीडियोग्राफी कराई गई है। 40 वार्ड के लिए 186 प्रत्याशी हैं मैदान में।
40 टेबल में मतगणना शुरू हो गई है। 40 टेबल में 120 मतगणना कर्मचारी तैनात हैं। मतगणना कक्ष में गणना एजेंट भी मौजूद हैं।
पढ़ें- पंजाब: किसान आंदोलन के तीसरे दिन 128 ट्रेनों की आवाजाही प्रभावित, 59 ट्रेनें रद्द
बता दें कि प्रदेश के 15 नगरीय निकायों के 370 वार्डों के लिए 20 दिसंबर को मतदान हुआ था। सभी नगरीय निकायों के मिलाकर प्रदेश में कुल 60 प्रतिशत से ज्यादा वोटिंग हुई है। बताया जा रहा है कि कल दोपहर तीन बजे तक परिणाम सामने आ जाएंगे।
पढ़ें- 26km की माइलेज 1 लीटर पेट्रोल में, अच्छी एवरेज देने वाली 10 कार की लिस्ट.. जानिए
Firing on BJP Woman Leader : बीजेपी महिला नेत्री पर…
20 hours agoKab Aaygi Ladki Bahin Yojana Ki Kist? : कब मिलेगा…
20 hours ago