मध्यप्रदेश में 6 जिलों के 20 नगरीय निकाय चुनाव के काउंटिंग में रूझान सामने आ गया है.पार्षद के 344 सीटों में बीजेपी को 192 सीट और कांग्रेस को 142 सीट और अन्य के खातों में 10 सीटें गई हैं. नगर पालिका के 6 सीटों में बीजेपी को 2 सीट, कांग्रेस को 4 सीट मिली हैं. नगर पंचायत के 13 सीटों में से बीजेपी को 7 कांग्रेस को 5 अन्य को 1 मिला है.
नगर पालिका | बीजेपी -2 | नगर पंचायत | बीजेपी – 7 | पार्षद | बीजेपी- 192 |
6/6 | कांग्रेस – 4 | 13/13 | कांग्रेस – 5 | 344/344 | कांग्रेस -142 |
अन्य – 0 | अन्य – 1 | अन्य – 10 |
ये भी पढ़ें- शेर देख भागे राम, वीडियो हुआ वायरल
राघौगढ़ नगर पालिका चुनावों में कांग्रेस ने 24 में से 20 वार्ड जीत लिया हैं। वहीं भाजपा सिर्फ 4 वार्डों में ही सिमट गई है. वहीं भिंड के अकोड़ा नगर परिषद में संगीता सुदीप यादव ने 676 के अंतर से जीता चुनाव, बनीं रहेंगी अध्यक्ष
ये भी पढ़ें- केजरीवाल सरकार के 20 विधायकों को चुनाव आयोग ने किया अयोग्य घोषित
ये भी पढ़ें- सिर्फ इसलिए एक मां ने अपने बेटे का गला घोटकर मार डाला
निकाय चुनाव की अहमियत इस लिए भी खास है क्योंकि आगामी विधानसभा चुनाव भी सामने है. लिहाजा निकाय चुनाव के परिणाम से पता चलेगा कि आखिर जनता के मन में क्या है.
कौन कहां से जीता एक नजर–
सरदारपुर नपां- कांग्रेस के महेश भाबर जीते
धरमपुरी नगर पंचायत: शब्बीर पहलवान की जीत
कांग्रेस की संतोष शिखर पाटनी जीतीं
अंजड़ नगर पंचायच में कांग्रेस की जीत
कुक्षी नगर पंचायत में बीजेपी की जीत
बीजेपी के मुकाम सिंह किराड़े की जीत
डही नगर पंचायत में बीजेपी की जीत
पलसूद नगर पंचायत में बीजेपी की जीत
बीजेपी की रम वास्कले जीतीं
ओंकारेश्वर नपं- बीजेपी के अंतर सिंह जीते
बीजेपी के मुकाम सिंह किराड़े जीते
खिलचीपुर नपं- बीजेपी के दीपक नागर हारे
अकोड़ा नपं- संगीता यादव अध्यक्ष बनीं रहेंगी
धार नगर पालिका- कांग्रेस के पर्वत सिंह जीते
कुक्षी नपं- बीजेपी के मुकाम सिंह किराड़े जीते
धामनोद नपं- बीजेपी के दिनेश शर्मा जीते
खिलचीपुर नपं- खाली कुर्सी जीतीॉ
वार्ड नतीजेछ: बीजेपी-126, कांग्रेस-89, अन्य-12
पीथमपुर नगर पालिका: बीजेपी की कविता वैष्णव जीतीं
राघोगढ़ में कांग्रेस को मिली जीत पर दिग्विजय सिंह के बेटे जयवर्धन सिंह ने बयान दिया है. ”निकाय चुनाव में बीजेपी ने अपना पूरा ताकत झोंका, बाहरी नेताओं ने तक यहां डेरा डाला लेकिन जनता ने सिर्फ कांग्रेस पर भरोसा किया. विधानसभा आम चुनाव से पहले निकाय चुनाव की जीत कांग्रेस के लिए संजीवनी का काम करेगी”
वेब डेस्क, IBC24