रायपुर। जनादेश 2019 के लिए मतगणना की शुरूआत हो चुकी है, फिलहाल डाक मतपत्रों की गिनती की जा रही है, और दोपहर ढलते-ढलते ये साफ हो जाएगा कि करीब 8 हजार उम्मीदवारों में से वो 542 उम्मीदवार कौन होंगे जिनके सिर जीत का सेहरा बंधेगा।
ये भी पढ़ें: क्या होगी दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र के जनादेश की तस्वीर? देखिए सबसे तेज और सटीक
इस चुनाव में सबसे ज्यादा उम्मीदवार भाजपा ने उतारे हैं, BJP ने कुल 436 सीटों पर चुनाव लड़ी जबकि कांग्रेस ने 420 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे। लोकसभा चुनाव के लिए करीब 91 करोड़ मतदाता रजिस्टर्ड थे, जिनमें से अब तक के चुनावी इतिहास में सबसे ज्यादा 67.11 फीसदी लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।
ये भी पढ़ें: EVM परिणामों का वीवीपैट पर्चियों से होगा मिलान, हर विधानसभा क्षेत्र से 5 मशीनों
2019 का लोकसभा चुनाव सात चरणों में लड़ा गया। 11 अप्रैल को पहले चरण के लिए वोट डाले गए तो 19 मई को आखिरी चरण का मतदान हुआ। पहले चरण में 91, दूसरे में 97, तीसरे में 117, चौथे में 71, पांचवें में 51 और छठे-सातवें में 59-59 सीटों पर वोट डाले गए।