पटना, 13 जून (भाषा) बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण पिछले 24 घंटे के दौरान आठ और व्यक्ति की मौत हो जाने से इससे मरने वालों की संख्या रविवार को 9492 हो गई। वहीं, पिछले साल कोरोना महामारी की शुरूआत होने से लेकर इस रोग से अबतक संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढकर 717215 हो गयी।
स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के मुताबिक,
बिहार में शनिवार अपराह्नन चार बजे से रविवार चार बजे तक कोरोना वायरस संक्रमण के 487 नए मामले प्रकाश में आए हैं, जिनमें गोपालगंज जिले में सबसे अधिक 45 मामले सामने आए हैं।
प्रदेश में अब तक सामने आए 717215 संक्रमित लोगों में से 702411 मरीज ठीक हुए हैं, जिनमें पिछले 24 घंटे के भीतर ठीक हुए 868 मरीज भी शामिल हैं।
बिहार में पिछले 24 घंटों के दौरान कुल 110037 नमूनों की जांच की गयी जबकि पिछले साल कोरोना महामारी की शुरूआत होने से लेकर अबतक प्रदेश में 31323290 नमूनों की जांच की गयी है। बिहार में वर्तमान में 5311 मरीज उपचाराधीन हैं।
बिहार में रविवार को 52769 लोगों को कोविड-19 का टीका लगाया गया और प्रदेश में अबतक 12123362 लोग टीका ले चुके हैं।
भाषा अनवर शफीक
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Firing on BJP Woman Leader : बीजेपी महिला नेत्री पर…
22 hours agoKab Aaygi Ladki Bahin Yojana Ki Kist? : कब मिलेगा…
23 hours ago