रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना वैक्सीनेशन का कार्य आज पूरे उत्साह पूर्वक माहौल से सभी जिलों में शुरू हो गया। विभाग द्वारा आज के लिए पहले से 9135 शेडयूल्ड स्वास्थ्य कर्मियों के खिलाफ 5592 हेल्थ केयर वर्कर को टीका लगाया गया है। पहले चरण में 2.67 लाख हेल्थ केयर वर्कर को टीका लगाया जाएगा। वैक्सीनेशन के लांच के लिए 97 वैक्सीनेशन साइट बनाए गए ।
पढ़ें- धान खरीदी के लिए बारदाने की व्यवस्था, फरवरी का खाद्यान्न वितरण जनवरी में ही करने के निर्देश
रायपुर स्थित पंडित जवाहर लाल नेहरू स्मृति चिकित्सालय में सबसे पहले मेकाहारा में कार्यरत सफाई कर्मी मती तुलसा तांडी को पहला टीका लगाया गया। प्रसिद्ध चिकित्सक डाॅ ए टी दाबके, मेकाहारा के अधीक्षक डाॅ विनीत जैन ,पद्म डाॅ पुखराज बाफना को राजनांदगांव में ,डाॅ टी के तुर्रें मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी धमतरी को भी आज पहले दिन टीका लगया गया। टीका लगने के आधे घ्ंाटे तक सभी को निगरानी कक्ष में रखा गया । चिकित्सा महाविद्यालय में नर्स मती लक्ष्मी साहू और सु सलित ब्र्रम्हे ने वैक्सीन लगाया।
पढ़ें- शराब के अवैध कारोबार में लिप्त 4 आरोपी गिरफ्तार, ब्रांडेड विदेशी मद…
छत्तीसगढ़ को भारत सरकार द्वारा पहली खेप में सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया द्वारा निर्मित ‘कोविशील्ड’ के तीन लाख 23 हजार टीके उपलब्ध कराए गए हैं। ये टीके आईसीएमआर द्वारा प्रमाणित हैं। इन सब की जानकारी कोविन पोर्टल में एंट्री की गई है। टीकाकरण के बाद किसी भी तरह की प्रतिकूल घटना या आपात स्थिति के प्रबंधन के लिए राज्य स्तर से लेकर टीकाकरण स्थलों तक एईएफआई (एडवर्स इवेंट फालेाइंग इम्यूनाइजेशन ) प्रबंधन प्रणाली को सुदृढ़ किया गया है। टीकाकरण के दौरान एवं बाद में जैव चिकित्सकीय अपशिष्टों के प्रबंधन के लिए भी समुचित व्यवस्था की गई है। सभी कोल्ड चैन प्वाइंट में डीप-पिट एवं शार्ट-पिट तैयार किए गए हैं।
पढ़ें- राजधानी में फिर से चाकूबाजी! पंडरी शराब भट्टी के पास की घटना, बदमाश…
स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार रायपुर जिले में 344,दुर्ग जिले में 312,राजनांदगांव मंे 251,बिलासपुर में 359,सुकमा में 248, रायगढ़ मे 319,बालोद में 226,सरगुजा में 378,जांजगीर चांपा में110,बलौदा बाजार मे 219,जशपुर में 197,बीजापुर में 164,कोरबा में 99,कबीरधाम में195,महासमुंद में 182, बेमेतरा मे179, धमतरी में 175,कोरिया में 169,कोंडागांव में 154, कांकेर में 160,गोरेला पेंडा मरवाही में 152,मुंगेली में 153,नारायणपुर में 48, गरियाबंद में 143,बस्तर मे 320ं,दंतेवाडा़ में 118,सूरजपुर में129,बलरामपुर में 89 स्वास्थ्य कर्मियों को कोरोना वैक्सीन लगाई गई।
पढ़ें- बीजापुर एनकाउंटर में 8 लाख का इनामी नक्सली सायबो ढेर, उधर आवापल्ली …
उल्लेखनीय है कि वैक्सीन की पहली खुराक के 28 दिनों के अंदर दूसरी खुराक लेना होगा। सेकंड डोज लेने के दो सप्ताह के अंदर आम तौर पर एंटीबाडी का सुरक्षात्मक स्तर इम्यूनिटी विकसित होती है। वैैैक्सीन लगाने के बाद भी कोविड अनुरूप व्यवहार करना आवश्यक होगा जिससे कोरोना के खतरे को कम किया जा सकेगा।
Rashtriya Bal Puraskar 2024 : इस साल देश के 17…
3 hours agoबहला फुसला कर लड़की को बैठाया मैजिक में.. फिर चलती…
18 hours agoPM Modi Visit to Khajuraho Live : पीएम मोदी का…
21 hours ago