विधानसभा में एंट्री से पहले सभी विधायकों को देना होगा कोरोना रिपोर्ट, 21 सितंबर से शुरू होगा विधानसभा सत्र | Corona report to be given to all MLAs before entry into the assembly, assembly session will begin on September 21

विधानसभा में एंट्री से पहले सभी विधायकों को देना होगा कोरोना रिपोर्ट, 21 सितंबर से शुरू होगा विधानसभा सत्र

विधानसभा में एंट्री से पहले सभी विधायकों को देना होगा कोरोना रिपोर्ट, 21 सितंबर से शुरू होगा विधानसभा सत्र

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:35 PM IST
,
Published Date: September 14, 2020 11:25 am IST

भोपाल। मध्यप्रदेश में आगामी विधानसभा सत्र में विधानसभा में एंट्री से पहले सभी विधायकों को कोरोना रिपोर्ट सबमिट करना पड़ेगा, उसके बाद ही उन्हे विधानसभा में प्रवेश दिया जाएगा। इसे लेकर विधानसभा सचिवालय ने सभी जिलों के कलेक्टरों को चिठ्ठी​ लिखी है।

ये भी पढ़ें:21 सितंबर ने नहीं लगेगीं 9 से लेकर 12 तक की कक्षाएं, स्कूल शिक्षामंत्री ने कहा केंद्र की आगामी गा…

जानकारी के अनुसार विधानसभा सत्र से 5 दिन पहले की कोविड टेस्ट रिपोर्ट विधायकों को भेजना होगा इसे ले​कर चिट्टी लिखी गई है। बता दें कि 21 सितंबर से मध्यप्रदेश विधानसभा का सत्र शुरू हो रहा है।

ये भी पढ़ें: किसान संघर्ष समिति ने सड़क पर हल खींचकर किया प्रदर्शन, केंद्र सरकार…