कोरोना अभी गया नहीं, बुजुर्ग अब भी बरतें सावधानी, 1 सप्ताह में 79 की मौत | Corona is not gone yet, elderly should still take precautions

कोरोना अभी गया नहीं, बुजुर्ग अब भी बरतें सावधानी, 1 सप्ताह में 79 की मौत

कोरोना अभी गया नहीं, बुजुर्ग अब भी बरतें सावधानी, 1 सप्ताह में 79 की मौत

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 07:53 PM IST
,
Published Date: January 21, 2021 11:52 am IST

रायपुर। कोरोना का संक्रमण कम हुआ है लेकिन मृत्यु की संख्या कम नहीं हो रही है। 8 जनवरी से 14 जनवरी के सप्ताह में 79 मृत्यु हुई जिसमें 71 प्रतिशत पुरूष और 23 प्रतिशत महिलाओं की हुईं। राज्य स्तरीय डेथ ऑडिट रिपोर्ट में यह बात सामने आई कि 68 प्रतिशत मृत्यु कोमार्बिडिटी के कारण हुई जबकि 32 प्रतिशत कोविड के कारण हुई। इसमें भी 60 वर्ष से अधिक उम्र में केस फेटलिटी दर 5.02 और 45-59 वर्ष की आयु के व्यक्तियों में 2.38 सी एफ आर दर्ज किया गया।

पढ़ें – छत्तीसगढ़ विधानसभा के बजट सत्र की अधिसूचना जारी…

समिति ने यह भी रिव्यू किया कि 27 प्रतिशत मरीजों की मृत्यु अस्पताल में भर्ती होने के 24 घंटो के अंदर ही हो गई और 9 प्रतिशत मरीज 48 घंटे के अंदर तथा 14 प्रतिशत मृत्यु 2 से 3 दिनों के अंदर हो जाती है।

पढ़ें- गौतम गंभीर ने राम मंदिर निर्माण में किया सहयोग, 1 क…

चिकिेत्सकों का कहना है कि लक्षण आने पर भी लोग कोरोना की जांच नही करा रहे हैं। सूरजपुर के 52 वर्ष के पुरूष को 1 जनवरी से बुखार, सांस में तकलीफ हो रही थी लेकिन 6 जनवरी को जांच कराने के बाद पॉजिटिव आने पर अंबिकापुर अस्पताल में भर्ती हुए और इलाज के बाद भी स्वस्थ नहीं हुए। उनकी मृत्यु 14 जनवरी को हुई । समय पर अस्पताल नहीं पहुंचने के कारण उनकी मृत्यु हुई।

पढ़ें- ज्योतिरादित्य सिंधिया बने दिग्विजय सिंह के पड़ोस…

रायपुर की 52 वर्षीय महिला को 2 जनवरी से बुखार, शरीर में दर्द, खांसी आदि की शिकायत थी लेकिन सांस फूलने पर 7 जनवरी को मेकाहारा में भर्ती हुई। लेकिन इलाज के बाद भी उन्हें बचाया नहीं जा सका । विशेषज्ञों का कहना है कि बुजुर्गाें को सर्दी, खांसी , बुखार, थकान आदि लक्षण होने पर तुरंत डॉक्टर को दिखाएं और कोरोना जांच कराएं।

 
Flowers