एक हफ्ते में 22 प्रतिशत घटा कोरोना संक्रमण, कारगर साबित हो रहा लॉकडाउन का निर्णय | Corona infection reduced by 22 percent in a week, lockdown decision proved effective

एक हफ्ते में 22 प्रतिशत घटा कोरोना संक्रमण, कारगर साबित हो रहा लॉकडाउन का निर्णय

एक हफ्ते में 22 प्रतिशत घटा कोरोना संक्रमण, कारगर साबित हो रहा लॉकडाउन का निर्णय

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:19 PM IST
,
Published Date: April 18, 2021 12:39 pm IST

रायपुर 18 अप्रैल 2021। बीते एक हफ्ते में दुर्ग जिले में कोरोना संक्रमण 22 फीसदी घट गया है। 10 अप्रैल को लगभग 2596 लोगों के एंटीजन टेस्ट किये गए, इनमें 1259 पॉजिटिव आये। यह कुल आँकड़ों का 48 प्रतिशत थे। 17 अप्रैल यानी शनिवार को 3215 लोगों की टेस्टिंग एंटीजन के माध्यम से हुई। इनमें 815 पाजिटिव आये। यह कुल आँकड़ों का 26 प्रतिशत है। बीते चार दिनों के आँकड़े देखें तो संक्रमण का दर क्रमशः 30, 32, 33 एवं 26 प्रतिशत रहा है। इस तरह एंटीजन टेस्ट में हुई क्रमशः गिरावट यह साबित करती है कि लॉकडाउन जिले में प्रभावी होता दिख रहा है और कोरोना संक्रमण पर इससे रोकथाम लगी है।

read more: सीएम भूपेश बघेल ने बुलाई अहम बैठक, मंत्री सिंहदेव की मौजूदगी में होगी कोरोना संक्रमण और कोविड अस्…

चूँकि एंटीजन टेस्ट के रिजल्ट मौके पर ही मिल जाते हैं इसलिए इनके नतीजे हर दिन के संक्रमण की स्थिति स्पष्ट रूप से बयान करती है। दुर्ग जिले में 6 अप्रैल को लॉकडाउन लगाया गया। इस दिन 2659 टेस्ट हुए और 529 पॉजिटिव हुए। यह कुल मरीजों का 20 प्रतिशत था। अगले दिन यह आँकड़ा 34 प्रतिशत रहा, फिर इसके बाद दो दिनों तक 40 और 41 प्रतिशत रहा फिर अगले दो दिन 48 प्रतिशत तक रहा। इससे यह पता चलता है कि संक्रमण किस तेजी से बढ़ रहा था। लॉकडाउन ने इसकी गति पर रोक लगाई। यदि लॉकडाउन नहीं लगाया जाता तो यह प्रतिशत कई गुना बढ़ जाता। इन आँकड़ों से साफ जाहिर है कि लॉकडाउन की टाइमिंग बिल्कुल सही थी और इसके नतीजे प्रभावी रहे हैं।

read more: BSP के ट्रैंचिंग ग्रांउड में भीषण आगजनी, आग लगाकर फरार हुए असामाजिक…

संक्रामक रोगों की रोकथाम के लिए लॉकडाउन ही सबसे प्रभावी तरीका है, लॉकडाउन से वायरस के प्रसार की क्षमता कम हो जाती है क्योंकि जब उसे संक्रमण के लिए नये शरीर नहीं मिलते तो इसके फैलने की दर घटने लगती है। यही वजह है कि दुनिया के सभी देशों में लॉकडाउन का उपयोग बड़े समुदाय तक संक्रमण को रोकने के लिए हुआ है।