मध्यप्रदेश में 10 हजार के पार हुआ कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा, 24 घंटे में मिले 200 नए मरीज, अब 2730 एक्टिव केस | Corona infected figures exceeded 10,000 in Madhya Pradesh, 200 new patients found in 24 hours, now 2730 active cases

मध्यप्रदेश में 10 हजार के पार हुआ कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा, 24 घंटे में मिले 200 नए मरीज, अब 2730 एक्टिव केस

मध्यप्रदेश में 10 हजार के पार हुआ कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा, 24 घंटे में मिले 200 नए मरीज, अब 2730 एक्टिव केस

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:49 PM IST, Published Date : June 10, 2020/4:56 pm IST

भोपाल। मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या तेजी से में बढ़ रही है। आज प्रदेशभर में 200 नए मामले सामने आए हैं। जिसके बाद प्रदेश में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 10 हजार 49 हो गई। वहीं अ​ब तक 6 हजार 892 मरीज ठीक हो चुके हैं।

Read More News: ग्वालियर और सागर के बाद रीवा संभाग के ​कमिश्नर भी बदले गए, राजेश कुमार जैन ​को मिली कमान

स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी ​मेडिकल बुलेटिन के अनुसार पिछले 24 घंटे में प्रदेशभर में 200 मरीज मिले। वहीं राहत की खबर यह रही कि आज प्रदेशभर में 163 मरीजों ने कोरोना को मात दी। सभी की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद आज छुट्टी मिल गई।

 
प्रदेश में 2 हजार 730  मरीजों का उपचार डॉक्टरों की निगरानी में किया जा रहा है। बता दें कि इंदौर में अब तक सबसे ज्यादा 3 हजार 881 कोरोना मरीजों की पहचान हुई है। इनसे से 2591 मरीज ठीक हो चुके हैं। जिले में एक्टिव केस की संख्या 1 हजार 129 है।

Read More News: मध्यप्रदेश में 8 IAS अधिकारियों के तबादले, राज्य सरकार ने जारी किया…