रायेसन। मध्यप्रदेश के रायसेन में खनन माफियाओं के हौसले बुलंद है। नर्मदा घाट पतई में रेत के अवैध खनन के दौरान माफिया और ग्रामीणों के बीच विवाद हो गया। माफियाओं ने खुलेआम ग्रामीणों पर फायरिंग कर दी। फायरिंग की ये घटना चार दिन पुरानी बताई जा रही है जो अब सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है।
देखें वीडियो-
पढ़ें- व्हाट्सअप ग्रुप की रंजिश लट्ठमार लड़ाई में बदली, सड़कों पर भिड़े एड…
खनन का विरोध करने पर माफिया ने ग्रामीणों की पिटाई की फिर हवा में फायर भी किया गया। गनीमत ये रही कि इस दौरान किसी को गोली नहीं लगी। लेकिन घटना के पांच दिन बाद भी पुलिस इसकी जांच नहीं कर पाई है। आरोपी अब भी बेखौफ होकर घूम रहे हैं और अवैध खनन को अंजाम दे रहे है। वीडियो वारयरल होने के बाद पुलिस फुटेज के आधार पर आरोपियों को गिरफ्तार करने की बात कह रही है।
पढ़ें- थम नहीं रही बच्चियों से ज्यादती की वारदातें, अब अस्पताल में नाबालिग…
माओवादियों की मांद में दबिश, असला-बारूद के साथ भारी मात्रा में हथियार बरामद