Congress will not cut its roots, the 'banyan' of peace, equality

‘नहीं कटेंगी जड़ें.. शांति, समानता, लोकतंत्र, न्याय और भाईचारे का ‘बरगद’ है कांग्रेस’

Congress will not cut its roots, the 'banyan' of peace, equality, democracy, justice and brotherhood.

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 09:01 PM IST
,
Published Date: August 28, 2021 11:46 am IST

रायपुर। सीएम बघेल ने ट्वीट कर भाजपा पर निशाना साधा है। सोशल मीडिया पर सीएम बघेल ने कांग्रेस को बरगद का वृक्ष दर्शाया है। सीएम ने बरगद के वृक्ष में पंडित जवाहर लाल नेहरू को दिखाया है।

पढ़ें- भूपेश बघेल ही बने रहेंगे सीएम, अगले हफ्ते रायपुर आ सकते हैं राहुल गांधी

सीएम ने दर्शाने की कोशिश की है, कि विरोधी लाख कोशिश कर लें.. बरगद की जड़ें भारत की बुनियाद हैं.. विरोधी लाख कोशिश कर लें इन्हें काटने की.. लेकिन ये जड़ें इतनी मजबूत हैं कि इन्हें अलग नहीं किया जा सकता ।

पढ़ें- जीरो डेथ रेट की हैट्रिक, रोजाना मिलने वाले नए संक्रमितों की संख्या भी 50 से नीचे

 
Flowers