कांग्रेस ने कहा CAA और NRC आदिवासियों के हित मे नहीं, तो भाजपा ने लगाया बस्तर में माहौल बिगाड़ने का आरोप | Congress said that CAA and NRC are not in the interest of tribals, BJP accused of spoiling the atmosphere in Bastar

कांग्रेस ने कहा CAA और NRC आदिवासियों के हित मे नहीं, तो भाजपा ने लगाया बस्तर में माहौल बिगाड़ने का आरोप

कांग्रेस ने कहा CAA और NRC आदिवासियों के हित मे नहीं, तो भाजपा ने लगाया बस्तर में माहौल बिगाड़ने का आरोप

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:27 PM IST, Published Date : February 2, 2020/1:50 pm IST

रायपुर। छत्तीसगढ़ में आदिवासियों को लेकर एक बार फिर से सियासत शुरू हो गई है। छत्तीसगढ़ कांग्रेस का कहना है कि CAA और NRC आदिवासियों के हित मे नहीं है । मुख्यमन्त्री भूपेश बघेल और प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया खुद ये बयान दे चुके हैं । इसके बाद से बस्तर में भी CAA के विरोध की आग फैल गई है ।

ये भी पढें:नेता प्रतिपक्ष का बड़ा बयान, कहा ‘बीजेपी के 4 विधायक और जीत जाते तो मै मुख्यमंत्री होता’

प्रदेश के भाजपा नेताओं ने इस बयान पर घोर आपत्ति जाहिर करते हुए आरोप लगता है कि कांग्रेस सोची-समझी साजिश के तहत मुस्लिम समुदाय के बाद हमारे आदिवासियों में भी CAA और NRC को लेकर भ्रम पैदा कर रही है । उन्होंने कहा है कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं के इस तरह के बयान से छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित इलाकों का माहौल बिगड़ सकता है ।

ये भी पढें: एक ही परिवार के चार लोगों की मौत! मृतकों में एक दंपति के अलावा दो म…

वहीं आदिवासियों का भ्रम दूर करने के लिए भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता अब आदिवासी इलाकों में जाकर CAA के बारे में आदिवासियों को जानकारी दे रहे हैं । इसको लेकर कांग्रेस के वरिष्ठ विधायक सत्यनारायण शर्मा का कहना है कि आदिवासी CAA और NRC के तहत मांगी गई जानकारी कैसे दे पाएंगे। उनके पास अपनी एक पीढ़ी की जानकारी नही है । उन्होंने मोदी सरकार पर नोटबन्दी और GST की तरह NRC और CAA थोपने का आरोप लगाया है ।

ये भी पढें: मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर जताई खुशी, कहा चीन से वापस लौटे प्रदेश के 3…