रायपुर, छत्तीसगढ़। रमन सिंह के ट्वीट पर छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने पलटवार किया है। कांग्रेस ने ट्वीट कर लिखा है कि ‘घर से निकलिए, घूमिए, किसानों से मिलिए तो आपको पता चलेगा कि किसान ख़ुश हैं। MSP न सही न्याय योजना से किसानों को पैसा मिल रहा हैं।
पढ़ें- बिग बॉस 14 कंटेस्टेंट राहुल वैद्य और दिशा परमार करे…
फ़ू़ड प्रोसेसिंग की यूनिट लगने जा रही हैं। रमन सिंह के 15 साल का कबाड़ भी तो साफ़ करना है’।
सब करेंगे डॉक्टर साहब! धैर्य रखिए।
दुर्भाग्य से बहुत सी बातें आपकी भाजपा की केंद्र सरकार के हाथों में है। और वो आप लोगों के कहने पर अड़ंगा लगाने में लगी है।
हम आपकी तरह किसानों को न ठगेंगे और न उन्हें धोखा देंगे। https://t.co/aCkbbvWvmX
— INC Chhattisgarh (@INCChhattisgarh) January 9, 2021
पढ़ें- महाराष्ट्र में बंधक रहे 52 मजदूरों को छुड़ाने में मि…
बता दें पूर्व सीएम रमन ने ट्वीट कर लिखा था कि छत्तीसगढ़ में राहुल गांधी ने वादा करके गए थे। 2500 रुपए धान का समर्थन मूल्य देंगे। 15 क्विंटल की लिमिट खत्म कर देंगे। हर जिला, हर ब्लॉक में फूड प्रोसेसिंग का कारखाना लगाएंगे।
छत्तीसगढ़ में @RahulGandhi जी वादा करके गए थे!
-2500 रुपए धान का समर्थन मूल्य देंगे
-15 क्विंटल की लिमिट खत्म कर देंगे
-हर जिला, हर ब्लाक में फूड प्रोसेसिंग का कारखाना लगाएंगे@bhupeshbaghel जी आधा समय तो आत्ममुग्धता में निकल गया, अब तो कुछ काम कीजिए pic.twitter.com/7emZKw4FRA— Dr Raman Singh (@drramansingh) January 9, 2021
पढ़ें- अगर ट्रंप ने तत्काल ‘इस्तीफा’ नहीं दिया तो सदन में …
पूर्व सीएम ने आगे लिखा कि भूपेश बघेल जी आधा समय तो आत्ममुग्धता में निकल गया, अब तो कुछ काम कीजिए’। छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने इसी ट्वीट पर निशाना साधा है।
Christmas Wishes & Quotes in Hindi : कुछ यूं मनाएं…
18 hours ago