घर से निकलिए, घूमिए, किसानों से मिलिए.. कांग्रेस ने रमन के ट्वीट पर किया पलटवार | Congress retaliated on Raman's tweet

घर से निकलिए, घूमिए, किसानों से मिलिए.. कांग्रेस ने रमन के ट्वीट पर किया पलटवार

घर से निकलिए, घूमिए, किसानों से मिलिए.. कांग्रेस ने रमन के ट्वीट पर किया पलटवार

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:39 PM IST
,
Published Date: January 9, 2021 9:07 am IST

रायपुर, छत्तीसगढ़। रमन सिंह के ट्वीट पर छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने पलटवार किया है। कांग्रेस ने ट्वीट कर लिखा है कि ‘घर से निकलिए, घूमिए, किसानों से मिलिए तो आपको पता चलेगा कि किसान ख़ुश हैं। MSP न सही न्याय योजना से किसानों को पैसा मिल रहा हैं।

पढ़ें- बिग बॉस 14 कंटेस्टेंट राहुल वैद्य और दिशा परमार करे…

फ़ू़ड प्रोसेसिंग की यूनिट लगने जा रही हैं। रमन सिंह के 15 साल का कबाड़ भी तो साफ़ करना है’।

पढ़ें- महाराष्ट्र में बंधक रहे 52 मजदूरों को छुड़ाने में मि…

बता दें पूर्व सीएम रमन ने ट्वीट कर लिखा था कि छत्तीसगढ़ में राहुल गांधी ने वादा करके गए थे। 2500 रुपए धान का समर्थन मूल्य देंगे। 15 क्विंटल की लिमिट खत्म कर देंगे। हर जिला, हर ब्लॉक में फूड प्रोसेसिंग का कारखाना लगाएंगे।

पढ़ें- अगर ट्रंप ने तत्काल ‘इस्तीफा’ नहीं दिया तो सदन में …

पूर्व सीएम ने आगे लिखा कि भूपेश बघेल जी आधा समय तो आत्ममुग्धता में निकल गया, अब तो कुछ काम कीजिए’। छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने इसी ट्वीट पर निशाना साधा है।