भोपाल। मध्यप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ और चुनाव अभियान समिति के अध्यक्ष ज्योतिरादित्य सिंधिया प्रदेश में 60 लाख फर्जी होने की शिकायत चुनाव करेंगे। नेतागण इसके लिए 3 जून को दिल्ली जाएंगे।
कांग्रेस नेताओं का कहना है कि इस दौरान चुनाव से घोषणाओं पर रोक लगाने के साथ आचार संहिता वक्त से पहले लगाने की भी मांग की जाएगी। कांग्रेस नेताओं ने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को जनता से कोई मतलब नहीं है। सरकार की नीतियों से हर वर्ग परेशान है। युवाओं के लिए मप्र में कोई अवसर नहीं है।
यह भी पढ़ें : कैराना-पालघर सहित 4 लोकसभा और 10 विधानसभा में उपचुनाव, बीजेपी की प्रतिष्ठा दांव पर
बता दें कि जैसे-जैसे विधानसभा चुनाव नजदीक आते जा रहे हैं, कांग्रेस वैसे-वैसे और हमलावर होती जा रही है। वहीं इस बीच खबर यह भी आई है कि कांग्रेस न केवल मप्र में गठबंधन की संभावनाएं तलाश रही है बल्कि चुनाव मैनेजमेंट विशेषज्ञ प्रशांत किशोर की भी सेवाएं लेने जा रही है।
वेब डेस्क, IBC24