कोरिया। जिले के जिला मुख्यालय बैकुंठपुर में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आयोजित मुख्य समारोह में बैठक व्यवस्था को लेकर कई जनप्रतिनिधि नाराज हो गए। रामानुज हाईस्कूल में आयोजित मुख्य समारोह में जब एक ओर मुख्य अतिथि संसदीय सचिव पारसनाथ राजवाड़े मुख्यमंत्री के नाम संदेश का वाचन कर रहे थे उसी दौरान तहसीलदार ऋचा सिंह के साथ कांग्रेसी नेताओं की बैठने की जगह को लेकर नोक झोंक हो गई।
ये भी पढ़ें: मेडिकल बुलेटिन: छत्तीसगढ़ में आज 428 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि, 4 संक्रमितों की मौत
पहले से बैठे नेताओं को उठाकर जब पीछे बैठने के लिए कहा गया तो बात बिगड़ गई । यह सब देख नाराजगी जताते हुए जिला पंचायत उपाध्यक्ष वेदांती तिवारी, पीसीसी सचिव योगेश शुक्ला, ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष अजय सिंह, नगर कांग्रेस अध्यक्ष दीपक गुप्ता के साथ कई कांग्रेसी समारोह से उठकर बाहर चले गए । इनके साथ कुछ महिला कांग्रेस नेत्री भी उठकर चली गई, इनको भी जिला प्रशासन की एक अधिकारी के द्वारा अपनी जगह से उठने के लिए कहा गया था।
ये भी पढ़ें: राजधानी में कचरे के ढे़र में मिला नवजात बच्चे का शव, लोगों ने कहा ज…
इन घटनाक्रम के दौरान जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष नजीर अजहर अपनी जगह पर ही बैठे रहे। न तो उन्होंने किसी कांग्रेसी से बात करने की कोशिश की और न ही प्रशासन की ओर से किसी ने बाहर जा रहे कांग्रेसियों को रोका। बैकुंठपुर की विधायक और संसदीय सचिव अम्बिका सिंहदेव के सूरजपुर से लौटने के बाद उनके सामने भी इस बारे में रेस्ट हाउस में तहसीलदार और नाराज कांग्रेसियों की मौजूदगी में चर्चा हुई । आजादी के पर्व के दिन हुए इस तरह से प्रशासन के व्यवहार की चर्चा शहर में होती रही।
ये भी पढ़ें: RSS चीफ मोहन भागवत से बीजेपी संगठन मंत्री पवन साय और सांसद संतोष पा…