रायपुर। कांग्रेस के संचार प्रमुख शैलेश नितिन त्रिवेदी ने शिक्षकों की नियुक्ति के मुद्दे पर भाजपा पर पलटवार करते हुए कहा है कि भाजपा के नेता अवसरवादिता की राजनीति कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें: सीएम भूपेश की अध्यक्षता में छत्तीसगढ़ जनजातीय सलाहकार परिषद की बैठक शुरु, वीडियो कांफ्रेंसिंग के ज…
शैलेश नितिन त्रिवेदी ने कहा कि 45 हजार शिक्षकों के पद खाली होने के बावजूद भाजपा ने अपने कार्यकाल में तो शिक्षकों की भर्ती नहीं की। लेकिन अब वे इस मामले में राजनीति कर रहे हैं। उन्होने कहा कि कोरोना की वजह से स्कूल बंद हैं इसलिए नियुक्तियां रोकी गईं हैं।
ये भी पढ़ें: CM भूपेश बघेल लेंगे दो महत्वपूर्ण बैठक, जनजाति सलाहकार परिषद और राज…
बता दें कि इस मामले में स्कूल शिक्षा मंत्री पहले भी कह चुक हैं कि कोरोना संकट समाप्त होने के बाद नियुक्तियां कर ली जाएंगी। युवाओं के साथ अन्याय नहीं होगा। वहीं चयनित अभ्यर्थी प्रदेश में शीघ्र शिक्षक भर्ती प्रक्रिया को पूरी करने की मांग कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें: जिला कलेक्ट्रेट को किया गया सील, 8 अधिकारी-कर्मचारी पाए गए कोरोना प…