जगदलपुर। धान खरीदी के समर्थन मूल्य को लेकर छत्तीसगढ़ सरकार केंद्र से भिड़ने की पूरी तैयारी में है। जगदलपुर में एक दिवसीय धरने पर कांग्रेस के राष्ट्रीय नेता भक्त चरण दास पहुंचे, बस्तर के विधायक और सांसद के साथ स्थानीय नेताओं ने केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की और केंद्र सरकार को किसान विरोधी करार दिया।
यह भी पढ़ें — विरोध मार्च कर रहे राज्य सड़क परिवहन निगम के कर्मचारियों को काबू करने पुलिस न…
छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार 2500 रुपये समर्थन मूल्य पर धान खरीदी करने की तैयारी में है। पर केंद्र ने जिस तरह राज्य सरकार के इस फैसले से असहमति जताई है उसको लेकर कांग्रेसी नेताओं में नाराजगी है। सिलसिलेवार धरना प्रदर्शन और नरेंद्र मोदी को खत लिखने की तैयारी के साथ जगदलपुर में एक दिवसीय धरना शहर के दंतेश्वरी मंदिर के सामने रखा गया। यहां कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भक्त चरण दास पहुंचे।
यह भी पढ़ें — बिजली बिल न पटाने पर कनेक्शन काटने गए कर्मचारियों को ग्रामीणों ने बनाया बंधक, मारपीट कर वापस जुड़वाया कनेक्शन, 5 गिरफ्तार
उन्होंने केंद्र सरकार पर आरोप लगाया कि छत्तीसगढ़ देश में सबसे ज्यादा समर्थन मूल्य पर धान खरीदी कर रहा है और केंद्र राज्य सरकार को सहयोग करने से इसलिए बच रही है क्योंकि यह पूरे देश में एक मॉडल बन जाएगा। किसान विरोधी केंद्र सरकार का विरोध राज्य में पुरजोर तरीके से किया जाएगा कांग्रेस नेताओं ने केंद्र सरकार को किसान विरोधी भी करार दिया।
यह भी पढ़ें — तीन दिनों तक मोबाइल इंटरनेट पर प्रतिबंध, राम मंदिर पर फैसले के बाद एहतियातन अलर्ट जारी
उन्होंने कहा कि कांग्रेस किसानों को फायदा पहुंचे इसके लिहाज से विशेष कार्य योजना पर काम कर रही है और छत्तीसगढ़ में भी भारतीय जनता पार्टी के नेता किसानों के सहयोग के मुद्दे पर राज्य सरकार के साथ नहीं खड़े। इससे भारतीय जनता पार्टी का किसान विरोधी चेहरा उजागर हो रहा है। सुप्रीम कोर्ट का राम मंदिर पर आए फैसले को लेकर भी कांग्रेस के नेताओं ने कहा कि इस फैसले में भी भारतीय जनता पार्टी अपना फायदा देने की कोशिश कर रही है।
यह भी पढ़ें —#AYODHYAVERDICT :सुप्रीम कोर्ट के फैसले से संतुष्ट नही है शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद….कही चुनौती देने की बात
<iframe width=”892″ height=”502″ src=”https://www.youtube.com/embed/pBXlJSoLdJ4″ frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>