भोपाल। कांग्रेस प्रदेश प्रभारी दीपक बावरिया सीएम हाउस पहुंच गए हैं। सीएम हाउस में शाम से ही कांग्रेस के बड़े नेता पहुंच रहे हैं। मप्र कांग्रेस प्रभारी दीपक बावरिया स्पाइस जेट की फ्लाइट से अहमदाबाद से राजा भोज एयरपोर्ट पहुंचे, जहां से वे सीधे सीएम हाउस गए हैं।
ये भी पढ़ें: 13 मार्च को भोपाल पहुंचेंगे ज्योतिरादित्य सिंधिया, राज्यसभा उम्मीदवार के तौर पर दाखिल करेंगे नामा…
ताजा जानकारी लिखे जाने तक सीएम हाउस में सीएम कमलनाथ, डॉ गोविंद सिंह, पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह, तरुण भनोट और प्रियव्रत सिंह सहित कई नेता मौजूद हैं। यहां आगे की रणनीति पर विचार किया जा रहा है।
ये भी पढ़ें: सिंधिया को BJP में शामिल कराने इस सांसद ने भी निभाई अहम भूमिका, RS…
बता दें कि आज ही ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बीजेपी जॉइन कर लिया है, वहीं सिंधिया समर्थक भी प्रदेश में इस्तीफा देकर कांग्रेस छोड़ रहे हैं, कई विधायकों और मंत्रियों ने सिंधिया के साथ जाने की बात कही है। जिसके बाद से कांग्रेस सरकार पर संकट की घड़ी है, कांग्रेस सरकार बचाने की जद्दोजहद में लगी हुई है।
ये भी पढ़ें: तीन IFS अफसरों का तबादला, जानिए किसे कहां मिली नई पदस्थापना
वहीं कांग्रेस की तरफ से सिंधिया समर्थक विधायकों को मनाने की बात भी कही जा रही है, उनके इस्तीफे पर अभी कोई भी कार्रवाई नही हुई, इसे लेकर कल ही स्पष्ट कर दिया गया था कि जब तक विधायक स्वयं अपने हाथ से इस्तीफा नहीं सौंपते तब तक इसे वैधानिक नही माना जाएगा।
ये भी पढ़ें: बीजेपी सांसद मीनाक्षी लेखी का दावा, ‘दिल्ली में दंगा नही बल्कि सोची…