BJP सरकार पर कांग्रेस ने लगाए आरोप, हरी खाद के नाम पर 110 करोड़ का घोटाला, पटवारियों के लिए लैपटॉप योजना पर भी उठाए सवाल

BJP सरकार पर कांग्रेस ने लगाए आरोप, हरी खाद के नाम पर 110 करोड़ का घोटाला, पटवारियों के लिए लैपटॉप योजना पर भी उठाए सवाल

  •  
  • Publish Date - October 5, 2020 / 08:10 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:50 PM IST

भोपाल। कांग्रेस ने राज्य सरकार पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा है कि BJP सरकार ने MP में 110 करोड़ रुपयों का खाद के नाम पर घोटाला किया है। कांग्रेस का आरोप है कि कृषि विभाग ने हरी खाद के नाम पर करोङों का घोटाला किया और सेसबानिया नाम की हरी खाद के आगे रोस्ट्रेटा शब्द जोड़कर 110 करोड़ की खरीदी कर ली, जबकि बाजार में सेसबानिया 20 रुपये प्रति किलो में उपलब्ध है।

ये भी पढ़ें:नोट के बदले वोट! बिसाहूलाल के वायरल वीडियो को लेकर मचा बवाल, कांग्रेस ने चुनाव आयोग से की शिकायत

कांग्रेस का आरोप है कि शिकायतकर्ता की शिकायत को STF, EOW, लोकायुक्त ने भी तवज्जो नहीं दी। विधानसभा में कांग्रेस MLA फुन्देलाल मार्कों के ध्यानाकर्षण पर जांच के लिए 5 विधायकों की कमेटी बनायी गई है।

ये भी पढ़ें: प्रदेश के सबसे बड़े हॉटस्पॉट शहर में कोरोना के 454 नए मरीज मिले, 5 …

इसके अलावा कांग्रेस ने राज्य में पटवारियों के लिए लैपटॉप योजना पर भी भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है, राज्य सरकार ने पटवारियों को लैपटॉप देने का आदेश जारी किया है, लैपटॉप खरीदने के लिए पटवारी को 50 हजार की राशि दी जाएंगी। खरीदी में 10 साल पुराने प्रोसेसर वाले लैपटॉप खरीदने की शर्त शामिल की गई है। इस पर कांग्रेस ने लैपटॉप खरीदी में गड़बड़ी की जताई आशंका जाहिर की है। और 20 हजार की कीमत वाले लैपटॉप के लिए 50 हजार के भुगतान पर उठाए सवाल हैं।