रायपुर। बीजापुर नक्सल मुठभेड़ में 2 जवानों के शहीद होने की पुष्टि हो गई है, डीजीपी डीएम अवस्थी ने इसकी पुष्टि कर दी है। वहीं इस हमले में 6 जवान घायल हुए हैं, ये सीआरपीएफ कोबरा बटालियन के जवान है। इसके अलावा इस मुठभेड़ में मारे गए एक नक्सली का हथियार समेत शव बरामद कर लिया गया है।
ये भी पढ़ें:अमन सिंह और यास्मीन सिंह को हाईकोर्ट से झटका, आपराधिक मामलों में शासन कर सकेगा कार्रवाई
वहीं नक्सल समस्या से जुड़ी एक खबर यह भी है कि दंतेवाड़ा जिले में 4 जनमिलिशिया नक्सली गिरफ्तार किए गए हैं। एक नाबालिग भी पुलिस हिरासत में लिया गया है। इनकी गिरफ्तारी कटेकल्याण इलाके से हुई है। बताया जा रहा है कि ये सभी पंचायत चुनाव में बम लगाने की घटना में शामिल थे।
ये भी पढ़ें: स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव की मां की बिगड़ी तबीयत, लंबे समय से म…
आज हुए बीजापुर नक्सली हमले में बड़ा खुलासा भी हुआ है जिसमें डीजीपी सीआरपीएफ से पुलिस मुख्यालय के अधिकारियों ने शिकायत की है कि वहां मौजूद अधिकारियों ने हमारी बिना जानकारी के ऑपरेशन चलाया है।
ये भी पढ़ें: नया फरमान: टीचरों को बताना होगा कितने विद्यार्थी लाने वाले हैं 80 फ…