Compulsory of CDAC certificate over, families of Corona dead will get grant even without it

सीडेक प्रमाण पत्र की अनिवार्यता खत्म, कोरोना मृतकों के परिजनों को इसके बिना भी मिलेगा अनुदान

Compulsory of CDAC certificate over, families of Corona dead will get grant even without it

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 09:01 PM IST
,
Published Date: October 9, 2021 10:26 am IST

रायपुर, छत्तीसगढ़। सीडेक प्रमाण की अनिवार्यता को शासन ने समाप्त कर दिया है। अनुदान सहायता पाने के लिए सीडेक प्रमाण अब जरूरी नहीं है।

पढ़ें- कॉलेजों में दाखिले का आज आखिरी मौका, पहले आओ, पहले पाओ की तर्ज पर सीटें हो रही आवंटित

कोरोना मृतकों के परिजनों को इसके बिना भी अनुदान मिलेगा। कोरोना संक्रमण और 30 दिन में मृत्यु का दिखाना होगा प्रमाण।

पढ़ें- UPSC प्रीलिम्स एग्जाम 10 अक्टूबर को, दो पाली में होगी परीक्षा, मोबाइल, स्मार्ट वॉच, इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस ले जाना प्रतिबंधित 

गौरतलब है कि कोरोना मृतकों के परिजनों को सरकार  50 हजार रुपए अनुदान दे रही है। सहायता पाने के लिए सी डेक प्रमाण जरूरी किया गया था।

 
Flowers