ठाणे के ग्रामीण इलाकों में 11 महीने बाद कॉलेज खुले | Colleges open after 11 months in thane rural areas

ठाणे के ग्रामीण इलाकों में 11 महीने बाद कॉलेज खुले

ठाणे के ग्रामीण इलाकों में 11 महीने बाद कॉलेज खुले

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:02 PM IST, Published Date : February 15, 2021/6:04 am IST

ठाणे, 15 फरवरी (भाषा) कोविड-19 महामारी की वजह से पिछले करीब 11 महीने से बंद महाराष्ट्र के ठाणे जिले के ग्रामीण इलाकों के कॉलेजों को सोमवार से खोल दिया गया।

कलेक्टर राजेश नारवेकर ने रविवार को एक आदेश जारी करते हुए जिले के ग्रामीण इलाकों के कॉलेजों को खोलने की अनुमति दे दी।

आदेश में कहा गया है कि एक दिन में सिर्फ 50 फीसदी उपस्थिति की अनुमति है और शैक्षणिक संस्थानों को कोविड-19 संबंधी सभी दिशा-निर्देशों का कड़ाई से पालन करना होगा।

कलेक्टर ने कहा कि नियमों का उल्लंघन करने वाले कॉलेजों के खिलाफ कार्रवाई होगी। वहीं, शहरी इलाकों में आने वाले कॉलेजों पर संबंधित नगर निगमों के दिशानिर्देश लागू होंगे।

ठाणे में रविवार को कोविड-19 के 354 नए मामले सामने आए, जिसके बाद जिले में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2,57,745 हो गई। जिले में अब तक 6,202 लोगों की कोविड-19 से मौत हो चुकी है।

भाषा स्नेहा दिलीप

दिलीप

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)