रायपुर। शहर में पहली बार परिवर्तन A FAMILY RUN का आयोजन किया गया। जोरा में हुए इस रन में रायपुर के परिवार सहित राजनांदगांव रनर्स, ऑरेंज सिटी , टूर दे रायपुर और सांई बाबा एजुकेशन के रनर्स ने पूरे जोश के साथ भाग लिय़ा। इस रन को 10 कि.मी., 5 कि.मी.और 3 कि.मी. की तीन कैटेगरी में रखा गया।
<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/NLV-oJ0CrDY” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>
पढ़ें- सत्यनारायण शर्मा होंगे शराबबंदी के लिए गठित समिति के अध्यक्ष, 9 विधायक तय करेंगे रणनीति
सुबह से ही लोग अपने परिवार के साथ पहुंचे और दौड़ने के पहले सबने जुम्बा करके खूब पैर थिरकाए, जिसके बाद पंजाबी ढ़ोल बाजे की धुन पर रन की शुरूआत हुई। अलग-अलग कैटेगरी के लिए रायपुर रेंज के IG डॉ.आनंद छाबड़ा, रायपुर कलेक्टर एस भारतीदासन और कार्यक्रम की ब्रांड एंबेसडर ने नीतू वर्मा के फ्लैग दिखाने के साथ ही फैमिली रन शुरू हुई।
पढ़ें- बस से टक्कर के बाद कबाड़ में तब्दील कार, मौके पर 4 लोगों की मौत, 5 की हालत गंभीर
तीनों कैटेगरी में 10 हजार, 5 हजार और 2 हजार रूपए के कैश के साथ विनर्स को मेडल दिए गए। हेल्दी फैमिली और फिट फैमिली के उद्देश्य से रखी गई इस रन में कलेक्टर एस भारतीदासन ने अपने परिवार के साथ दौड़ लगाई इसके साथ ही राजनांदगांव रनर्स से 11 महीने की बच्ची के साथ पहुंचे परिवार की 3 कि.मी की दौड़ को सबने खूब सराहा।
पढ़ें- मेडिकल स्टोर में नशे का कारोबार, युवाओं में स्मैक औ…
नशे की गिरफ्त में युवा, मेडिकल में नशे का कारोबार