Cold wave in Chhattisgarh: CM Baghel instructed all the collectors to light bonfire and distribute blankets

छत्तीसगढ़ में शीतलहर: सीएम बघेल ने सभी कलेक्टर्स को अलाव जलाने और कंबल बांटने के दिए निर्देश, कहीं 1 डिग्री टेंपरेचर तो कहीं जमी बर्फ

Cold wave in Chhattisgarh: CM Baghel instructed all the collectors to light bonfire and distribute blankets

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:23 PM IST, Published Date : December 21, 2021/12:19 pm IST

रायपुर। छत्तीसगढ़ में पड़ रही कड़ाके ठंड से शीतलहर की स्थिती बन गई है। सीएम भूपेश बघेल ने सभी कलेक्टरों को अलाव जलाने और कंबल बांटने के निर्देश दिए हैं। जरुरत मंद लोगों को लिए व्यवस्था करने के भी निर्देश दिए हैं।

हमारे 𝕎𝕙𝕒𝕥𝕤 𝕒𝕡𝕡 Group’s में शामिल होने के लिए यहां Click करें.

प्रदेश में शीत लहर के प्रभाव को देखते हुए मुख्यमंत्री ने सभी कलेक्टरों को निर्देशित किया है कि अपने-अपने क्षेत्रों में अलाव जलाने और जरूरतमंदों को कंबल इत्यादि की व्यवस्था सुनिश्चित करें।

पढ़ें- Omicron कोरोना पर दावे से बढ़ेगी पुरुषों की चिंता.. वैरिएंट को लेकर पहली बार आई डराने वाली स्टडी

नागरिकों को ठंड के कारण किसी भी प्रकार की कोई परेशानी नहीं होनी चाहिए। बता दें उत्तर भारत से आ रही ठंडी हवाओं ने प्रदेश में ठिठुरन बढ़ा दी है। दिन का तापमान भी सामान्य से कम हो गया है। राजधानी में रात का पारा 8 के करीब पहुंच चुका हैं। जशपुर जिले में भी कड़ाके की ठंड पड़ रही है।

पढ़ें- रात के अंधेरे में उमर रियाज की गोद में बैठकर रश्मि देसाई करने लगी ये काम.. राखी सावंत बोलीं- ‘लव लपाटा चल रहा’

आज सुबह जिले का न्यूनतम तापमान पहुंचा 1 डिग्री दर्ज किया गया है। सन्ना,पंडरापाठ, नन्हेंसर, तोरा समेत कई इलाकों में बर्फ जमी गई है।
कड़ाके की ठंड से जनजीवन हुआ प्रभावित हो रहा है।