सीएम की सौगात: प्रदेश में स्थापित होगा 800 करोड़ का ये प्लांट, कई ग्रामीणों को मिलेगा रोजगार | CM's gift: this 800 crore plant will be set up in the state, many villagers will get employment

सीएम की सौगात: प्रदेश में स्थापित होगा 800 करोड़ का ये प्लांट, कई ग्रामीणों को मिलेगा रोजगार

सीएम की सौगात: प्रदेश में स्थापित होगा 800 करोड़ का ये प्लांट, कई ग्रामीणों को मिलेगा रोजगार

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:58 PM IST, Published Date : August 30, 2019/12:57 am IST

भोपाल। मध्यप्रदेश में जल्द ही एक बड़ी सौगात मिलने वाली है। दरअसल विदेशों से आयात की जाने वाली 800 करोड़ की अगरबत्ती की काड़ी अब प्रदेश में ही बनाई जाएगी। प्रदेश के 3 लाख 70 हजार बिगड़े वनों में पंचायत एवं वन समितियों से अच्छे किस्म के बाँस के पौधों का रोपण करवाया जाएगा। आईटीसी कंपनी इसके लिए प्रदेश में अगरबत्ती की काड़ी बनाने का प्लांट स्थापित करेगी। इससे प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों में व्यापक पैमाने पर लोगों को रोजगार मिलेगा।

ये भी पढ़ें: संघ कार्यकर्ता दादूसिंह की हत्या के 3 आरोपियों को पुलिस ने दबोचा, पूछताछ के दौरान कही ये बात…

सूबे के मुखिया कमलनाथ ने इसके लिए गुरूवार को मंत्रालय में आईटीसी कंपनी के चेयरमेन के साथ चर्चा की। मुख्यमंत्री ने कहा कि छिंदवाड़ा जिले के तामिया में कैंसर के उपचार के लिए वनौषधियों की पहचान कर उनके दवाओं में उपयोग के लिए इकाई लगाई जाए। साथ ही सीएम ने कहा कि अगरबत्ती के लिए उपयोग होने वाली काड़ी के लिए प्रदेश के बिगड़े वनों का उपयोग कर बाँस की खेती को बढ़ावा दें।

ये भी पढ़ें: इस स्मार्ट सिटी को मिलेंगी 50 इलेक्ट्रॉनिक बसें, केंद्र सरकार की तरफ से 64 शहरों को दिए जा रहे 

वहीं सूबे के मुखिया कमलनाथ ने औषधीय फसलों, अगरबत्ती की काड़ी बनाने एवं सब्जियों की प्र-संस्करण इकाई स्थापित करने संबंधी प्रस्तावों को योजना बनाकर क्रियान्वित करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने प्रस्तावों पर त्वरित कार्रवाई के लिए अपर मुख्य सचिव उद्यानिकी एवं खाद्य प्र-संस्करण विभाग को इसका नोडल अधिकारी बनाया है।

<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/QpW-aePVcy4″ frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>