भोपाल। CM शिवराज सिंह चौहान ने आज कोरोना के समीक्षा बैठक में कहा कि आज 274 पॉजिटिव मरीज आए हैं सिर्फ इंदौर, भोपाल और जबलपुर में कम संख्या में केस हैं, 0.3 प्रतिशत पॉजिटिविटी दर है। ब्लैक फंगस के इलाज की भी उपयुक्त व्यवस्था है, हम रोज 80,000 टेस्ट करेंगे। जिले के हर कोने में टेस्ट कर रहे हैं, किल कोरोना अभियान चलता रहेगा। सीएम शिवराज ने 52 जिलों की क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटियों से चर्चा की है।
read more: ‘धुर विरोधी’ से 23 साल बाद घर जाकर मिले सिंधिया, क्या हैं इस मुलाका…
सीएम शिवराज ने कहा कि कई चीजें खुल गई हैं, कुछ चीजों पर हमने प्रतिबंध लगा रखा है, उसके बारे में भी हमे विचार करना है, जो बड़ी चीज हमने रोकी है, मैं आज आपसे उन पर सुझाव, सलाह चाहता हूं। बाजार तो खुल गए उससे कोई दिक्कत नही है। शादी, विवाह, आयोजन कार्यक्रम को देखे, कैसे नियंत्रण में कर सकते हैं,
अब हम संक्रमण बढ़ने नहीं देंगे उसके लिए कितनी चीजें नियंत्रित रहनी चाहिए।
CM शिवराज ने बैठक में कोरोना को लेकर चर्चा करते हुए कहा कि लहर का तुलनात्मक अध्ययन मध्यप्रदेश के साथ किया जा रहा है, कैसे अन्य देशों में, प्रदेश में कोरोना की स्थिति बढ़ी, नियंत्रित हुई औऱ क्या क्या प्रयास प्रभावी हुए। सीएम ने कहा कि मैं देख रहा हूं कि जहां हमने अनलॉक किया है, कुछ-कुछ जगह भीड़ अनियंत्रित हो रही है। हमें यह नहीं होने देना है, हम बार-बार लॉकडाउन नहीं कर सकते।
read more:Farooq Abdullah supported Digvijay on Article 370 : धारा 370 पर फारूक अब्दुल्ला ने किया दिग्विजय …
उन्होंने कहा कि वैक्सीनेशन के लिए भी क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटी को कार्य करना है, वैक्सीनेशन के लिए क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटी जनजागरूता अभियान चलाएंगी, अपनी-अपनी क्षेत्रीय भाषाओं में लोकगीत बनवा सकते हैं। मैं जनजागरूकता के लिए सड़कों पर निकला था, स्वास्थ्य आग्रह किया था। बार-बार लॉकडाउन नहीं कर सकते, आपको योजनाएं बनानी होंगी।
सीएम ने कहा कि हमने कोविड अनुकंपा नियुक्ति योजना बनाई है, उन्हेें नियुक्ति पत्र दें, कोई रह न जाये, क्राइसेस मैनेजमेंट कमेटी इसकी देख रेख करे, कोविड उपचार योजना लागू करवाएं, जो संक्रमित है उन सबका इलाज करवाएं, निशुल्क राशन वितरण का कार्य करें, आप घूम सकते हैं, मॉनीटरिंग करें। योग से निरोग अभियान हमने चलाया, अपने क्षेत्र में हम योग को रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने का माध्यम बना सकते हैं, अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 21 जून को अपने गांव में शहर में योगकार्यक्रम कर सकते हैं।
read more: Police arrested former MLA Balaghat : पुलिस के हत्थे चढ़ा पूर्व व…
प्रदेश के हित को ध्यान में रखते हुए क्राइसिस मैनेजमेंट अपना सुझाव दे, क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप लोगों को संक्रमण की रोकथाम के लिए जागरुक करें, वैक्सीनेशन के लिए भी लोगों को जागरुक करें। CM शिवराज ने कहा कि पेड़ लगाने के अभियान को गति देनी होगी, आप अपने हर गांव में स्वास्थ्य के प्रति जागरुक हैं, दो लोगों का चुनाव कर उन्हें बेसिक ट्रेनिंग दी जाए, जिससे वे गांव में होने वाली बीमारियों पर नज़र रख सकें, ब्लॉक में ऐसे तीन लोग हों।
read more: राजधानी में तेज बारिश और अंधड़ के चलते 40 जगहों पर गिरे पेड़, टॉकीज…
हमने योग से निरोग अभियान चलाया उसका बहुत लाभ हुआ, योग प्रशिक्षक हर जिले में हैं उनका उपयोग करके छोटे-छोटे कार्यक्रम करना है, हर गांव में कैसे हो जाए और योग जीवन का अंग कैसे बन जाए। स्वस्थ रहने के लिए आपके क्षेत्र में प्रयोग कर सकते हैं, आप कोशिश करें जितने गांव में हो सके आप करवाइए। 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस और बाद में वह लगातार चलता रहे इसकी कोशिश कीजिए।