भोपाल, मध्यप्रदेश। एमपी उपचुनाव में सियासी दलों के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी शुरू हो गया है। सीएम शिवराज ने आरोपों पर जवाब दिया है कि हम चुनाव को चुनाव की तरह लेते हैं।
पढ़ें- शाहरुख, सलमान को भी पीछे कर देंगे शिवराज जी, चले जा…
लेकिन कांग्रेस के लोगों को क्या हो गया है। सीएम शिवराज के मुताबिक कांग्रेस को नारियल में नहीं विकास में आपत्ति है। विकास करते हैं, तो कांग्रेस वाले कहते हैं नारियल लेकर चलते हैं।
पढ़ें- जयस्तंभ चाकूबाजी मामले में दो आरोपी शफीक अली और…
सीएम शिवराज ने आगे कहा कि ‘ये जनता के प्रति मेरी आस्था है, प्रधानमंत्री मोदी भी जनता को झुककर प्रणाम करते हैं। हमने तो कई बार जनता के सामने घुटने टेके हैं।
पढ़ें- 8 राज्यों की पुलिस मिलकर करेगी काम, नक्सलवाद, ड…
हम हमेशा टेकते रहेंगे। उन्होंने आगे कहा कि कल तो नई उपमा दे दी, भूख और नंगे की। मुझे कोई आपत्ति नहीं है हम नंगे और भूखे ही अच्छे हैं। क्योंकि सरकार का इस्तेमाल जनता की बेहतरी के लिए करते हैं’।