सीधी बस हादसे पर सीएम शिवराज सख्त, सड़क विकास निगम के GM, AGM के साथ जिले का RTO सस्पेंड | CM Shivraj strict on direct bus accident, GM, AGM and RTO of Road Development Corporation suspended

सीधी बस हादसे पर सीएम शिवराज सख्त, सड़क विकास निगम के GM, AGM के साथ जिले का RTO सस्पेंड

सीधी बस हादसे पर सीएम शिवराज सख्त, सड़क विकास निगम के GM, AGM के साथ जिले का RTO सस्पेंड

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:57 PM IST
,
Published Date: February 17, 2021 5:12 pm IST

सीधी, मध्यप्रदेश। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सीधी बस हादसे को बेहद दुखत बताया है। पीड़ित और उनके परिजनों से मुलाकात कर सीएम ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सड़क विकाम निगम के जीएम और एजीएम को सस्पेंड कर दिया है। सीधी जिले के आरटीओ को भी निलंबित किया है।

पढ़ें- डोंगरगढ़ की मां बम्लेश्वरी पहाड़ी में बड़ा हादसा, 3…

सीएम ने कहा है कि हादसे के किसी भी जिम्मेदार को नहीं छोड़ा जाएगा। व्यवस्था को जल्द सुधारने की कवायद होगी। वहीं सीएम ने राहत और बचाव कार्य में जुटे पुलिस, एनडीआरएफ और एसडीआरएफ टीम की प्रशंसा भी। उन्होंने 4 कर्मचारियों को 5-5 लाख की सम्मान निधि देने का ऐलान किया है।

पढ़ें- सीधी बस दुर्घटना: परिवहन मंत्री ने कहा जांच में साम…

आपको बता दें सीधी बस हादसे में अब तक 51 लोगों की मौत हो चुकी है। अभी भी 3 लोगों के शव की तलाश की जा रही है।

पढ़ें- असम की टूरिज्म इंडस्ट्री को छत्तीसगढ़ में निवेश…

लापता योगेंद्र शर्मा के पिता सुरेश शर्मा सर्किट हाउस पहुंचकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मुलाकात कर बेटे के शव की खोज की गुहार लगाई है। सीएम शिवराज ने आश्वासन दिया है कि पीड़ितों की हर संभव मदद की जाएगी।