सीएम शिवराज ने साधा निशाना, बोले 'इंदौर में आइफा अवार्ड में लगी रही पूर्व सरकार..कोरोना पर नही ली एक भी बैठक' | CM Shivraj shrugged off the target, saying, 'Former government, engaged in IIFA award in Indore

सीएम शिवराज ने साधा निशाना, बोले ‘इंदौर में आइफा अवार्ड में लगी रही पूर्व सरकार..कोरोना पर नही ली एक भी बैठक’

सीएम शिवराज ने साधा निशाना, बोले 'इंदौर में आइफा अवार्ड में लगी रही पूर्व सरकार..कोरोना पर नही ली एक भी बैठक'

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:53 PM IST
,
Published Date: April 29, 2020 11:59 am IST

भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पुरानी कांग्रेस सरकार पर हमला बोलते हुए कहा है कि पिछली सरकार केवल आइफा अवार्ड में लगी रही। कोरोना महामारी को लेकर एक भी इंदौर में बैठक नहीं ली। इसके चलते महामारी ने वहां पर जाकर पैर पसारे है।

ये भी पढ़ें: सीएम शिवराज ने कहा, उत्पादन के आधार पर सीमा तय कर किसानों को देंगे …

शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार ने किसानों की बिल्कुल चिंता नहीं की धान खरीदी नहीं की गई। किसानों का कर्जा माफ नहीं हुआ, जिसके चलते किसान परेशान रहे।

ये भी पढ़ें: मंत्रालय में गुरुवार से शुरू होंगे कामकाज, 30 प्रतिशत अधिकारी-कर्मच…

बता दें कि कोरोना पर पूर्व और वर्तमान सरकार आमने सामने आए है, कोरोना संक्रमण को लेकर एक दूसर पर हमलावर हैं। कांग्रेस भाजपा पर सरकार गिराने में लगे रहने का आरोप लगा रही है तो भाजपा कांग्रेस पर कोरोना पर कुछ भी न करने का आरोप लगा रही है।

ये भी पढ़ें: दिग्विजय सिंह ने CM शिवराज सिंह को लिखा पत्र, महिला स्व सहायता समूह…