मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान ने आज निर्देश दिए की कि बच्चों में पुस्तकें पढ़ने के प्रति रूझान पैदा करने के लिये समाज की भागीदारी सुनिश्चित की जायेगी। सीएम ने आज मंत्रलाय मिल बांचे कार्यक्रम की समीक्षा की !सीएम शिवराज ने कहा की मिल बांचे कार्यक्रम को जन-अभियान का स्वरूप दिया जायेगा।
शिवराज सिंह ने विद्यार्थियों को साइकिल वितरण की तैयारी का भी जायजा लिया और अधिकारियों को शीघ्र कार्यवाही के निर्देश दिये।मुख्यमंत्री ने मिल बांचे कार्यक्रम से ज्यादा से ज्यादा लोगों को जोड़ने के लिये अधिकारियों को निर्देशित किया। उन्होंने कहा शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ाने में भी समाज का सहयोग लिया जाये। इसके लिये प्रदेश में 26 अगस्त को शाला प्रबंधन समिति की विशेष बैठकें होगी।