सीहोर। सूबे के मुख्यमंत्री कमलनाथ पूर्व सीएम शिवराज सिंह के गांव जैत पहुंच गए हैं, यहां पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान के गृहग्राम जैत पहुंचकर उनके दिवंगत पिता स्व प्रेम सिंह चौहान को श्रद्धांजलि दी। सीएम समेत कई दिग्गज नेता आज श्रद्धांजलि देने पहुंच रहे हैं।
ये भी पढ़ें: बस पलटने से 12 से ज्यादा यात्री घायल, इधर अनियंत्रित ऑटो पलटा, एक की मौत 6 घायल
सीएम कमलनाथ ने पीएम मोदी से मुलाकात को लेकर कहा कि प्रधानमंत्री मोदी से प्रदेश में कृषि क्षेत्र को लेकर चर्चा की है, और कहा है कि प्रदेश के बढ़ते हुए उत्पादन की खरीदी केंद्र सरकार करे। 75 लाख टन खरीदी का कोटा घटाने से कृषि पर फर्क पड़ता है। साथ कहा कि प्रधानमंत्री से मनरेगा, सड़क योजना को लेकर हुई चर्चा है, सीएम ने कहा कि
मध्यप्रदेश की तुलना हरियाणा और केरल की सड़कों से न करें। हमे प्रदेश की सडकों को नया स्वरूप देना होगा।
ये भी पढ़ें: पश्चिम बंगाल में बीजेपी के विजय जुलूस पर ममता के प्रतिबंध को विजयवर्गीय ने
बता दे कि सीएम कमलनाथ जैत गांव पूर्व सीएम शिवराज सिंह के पिता को दिवंगत पिता स्व प्रेम सिंह चौहान को श्रद्धांजलि दी। गौरतलब है कि मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के पिता प्रेम सिंह चौहान का 25 मई को निधन हो गया था। वे कई दिनों से बीमार चल रहे थे, जिसके बाद उन्हें मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया था। वह 85 साल के थे।
Budget 2025 For Farmers : बजट के भरोसे देश का…
3 hours ago