सीएम भूपेश ने कोरिया में अधिकारी-कर्मचारियों से की मुलाकात, योजनाओं को लेकर अफसरों से की चर्चा | CM Bhupesh met officer-employees in Korea

सीएम भूपेश ने कोरिया में अधिकारी-कर्मचारियों से की मुलाकात, योजनाओं को लेकर अफसरों से की चर्चा

सीएम भूपेश ने कोरिया में अधिकारी-कर्मचारियों से की मुलाकात, योजनाओं को लेकर अफसरों से की चर्चा

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:00 PM IST, Published Date : December 12, 2020/10:02 am IST

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज यहां कोरिया जिला मुख्यालय बैकुण्ठपुर स्थित विश्राम गृह में अधिकारियों-कर्मचारियों से मुलाकात की। मुख्यमंत्री ने सभी अधिकारियों से उनका परिचय प्राप्त किया तथा कोरिया जिले की विकास योजनाओं पर अधिकारियों से चर्चा की। बड़ी ही आत्मीयता और सरल, सहज रूप में अधिकारियों कर्मचारियों के बीच बैठकर उनका पारिवारिक हाल-चाल जाना। परिचय के दौरान मुख्यमंत्री बघेल ने लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन अभियंता से जिले में भू-जल संवर्धन हेतु वाटर रिचार्जिंग की योजनाओं पर विशेष ध्यान देने की बात कही।

पढ़ें- पूर्व CM कमलनाथ ने शहडोल की घटना को बताया दुखद, स्व…

उन्होंने कहा कि नरवा योजना जलस्तर संवर्धन की दिशा में शासन का प्रयास है। इसी तरह उन्होंने गुरू घासीदास राष्ट्रीय उद्यान के संचालक से वन्य जीव संरक्षण हेतु कार्ययोजना बनाने पर चर्चा की। अपने बीच प्रदेश के मुख्यमंत्री को पाकर अधिकारी-कर्मचारी बेहद खुश हुए।

पढ़ें- बालाघाट मुठभेड़ में 2 वर्दीधारी महिला नक्सली ढेर, ग…

अधिकारियों ने मुख्यमंत्री बघेल के साथ अपनी परेशानियां साझा की। मुख्यमंत्री बघेल ने सभी को अपनी हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं देते हुए जिले में बेहतर कार्य करने के लिए प्रोत्साहित किया।

पढ़ें- रायपुर रेलवे स्टेशन में बढ़ रहा यात्रियों का दबाव, …

इस अवसर पर प्रभारी मंत्री डॉ. शिव कुमार डहरिया, स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम, खाद्य मंत्री अमरजीत भगत, तकनीकी शिक्षा मंत्री उमेश पटेल, संसदीय सचिव एवं बैकुण्ठपुर क्षेत्र की विधायक मती अंबिका सिंहदेव, सरगुजा विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष एवं भरतपुर-सोनहत क्षेत्र के विधायक गुलाब कमरो, सरगुजा संभाग आयक्त सु जेनेविवा किन्डो, आईजी रतन लाल डांगी, कलेक्टर एसएन राठौर, पुलिस अधीक्षक चन्द्रमोहन सिंह सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।