सीएम भूपेश ने पामगढ़ में गुरु घासीदास के चित्र पर माल्यार्पण कर जैतखाम की पूजा की, प्रदेशवासियों के लिए सुख सृमद्धि और खुशहाली की कामना | CM Bhupesh garlanded the picture of Guru Ghasidas in Pamgarh and worshiped Jaitkham

सीएम भूपेश ने पामगढ़ में गुरु घासीदास के चित्र पर माल्यार्पण कर जैतखाम की पूजा की, प्रदेशवासियों के लिए सुख सृमद्धि और खुशहाली की कामना

सीएम भूपेश ने पामगढ़ में गुरु घासीदास के चित्र पर माल्यार्पण कर जैतखाम की पूजा की, प्रदेशवासियों के लिए सुख सृमद्धि और खुशहाली की कामना

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:41 PM IST
,
Published Date: December 27, 2020 9:45 am IST

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज जांजगीर-चांपा जिले के पामगढ़ में आयोजित गुरू घासीदास जयंती के कार्यक्रम में शामिल हुए।

पढ़ें- वाहन के कागजात नहीं करा पाए हैं रिन्यू, तो 31 तक जर…

उन्होंने बाबा गुरुघासीदास के चित्र पर माल्यार्पण कर जैतखाम की पूजा अर्चना की और प्रदेवासियो की खुशहाली के लिए कामना की।

पढ़ें- कचरा न फैलाने का संकल्प लें, देश को एक बार इस्तेमाल…

इस दौरान नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ. शिव कुमार डहरिया, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी एवं ग्रामोद्योग मंत्री गुरु रुद्र कुमार, राज्य गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष महंत राजे राम सुंदर दास, विधायक पामगढ़ मती इंदु बंजारे सहित अनेक जनप्रतिनिधि और बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित थे।

 

 

 

 
Flowers