मंगलवार को सीएम भूपेश बघेल की समीक्षा बैठक, कई मंत्री होंगे शामिल | CM Bhupesh Baghel's review meeting will be held on Tuesday, several ministers will be included

मंगलवार को सीएम भूपेश बघेल की समीक्षा बैठक, कई मंत्री होंगे शामिल

मंगलवार को सीएम भूपेश बघेल की समीक्षा बैठक, कई मंत्री होंगे शामिल

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:31 PM IST
,
Published Date: May 20, 2019 12:09 pm IST

रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुखिया सीएम भूपेश बघेल मंगलवार को दोपहर 1 बजे सीएम निवास स्थित कार्यालय में समीक्षा बैठक लेगें। इस बैठक में सीएम भूपेश बघेल समेत कई मंत्री शामिल होंगे, साथ ही इस बैठक में कई विभागों की समीक्षा की जाएगी। वहीं सीएम बघेल की इस बैठक को काफी महत्वपूर्ण भी मानी जा रही है।

ये भी पढ़ें: विवेक ओबेरॉय की मीम से मचा बवाल, महिला आयोग ने की कार्रवाई की बात

बता दें कि लोकसभा चुनाव 2019 के अंतिम चरण के मतदान की समाप्ती के साथ छत्तीसगढ़ सरकार अपनी योजनाओं की समीक्षा में जुट गई है। इसी क्रम में सीएम भूपेश बघेल ने सोमवार को महत्वाकांक्षी योजना ‘नरवा, गरुवा, घुरवा अउ बारी‘के प्रस्तावित कार्यों पर विचार मंथन किया।

ये भी पढ़ें: CM चंद्रबाबू नायडू ने कहा- ‘मतगणना प्रक्रिया में समस्याएं, चुनाव आयोग को 

इससे पहले सोमवार को सीएम भूपेश बघेल ने बैठक में महत्वाकांक्षी योजना की समीक्षा की गई। इस बैठक में प्रदेश के मुख्य सचिव सुनील कुजूर, अपर मुख्य सचिव आरपी मंडल, केडीपी राव, सीके खेतान, प्रमुख सचिव गौरव द्विवेदी, मुख्यमंत्री के सलाहकार प्रदीप शर्मा सहित संबंधित विभागों के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।

 
Flowers